सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoor digital debut film jaane jaan teaser out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 25 अगस्त 2023 (13:35 IST)

डिजिटल डेब्यू करने जा रहीं करीना कपूर, इस खास मौके पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म 'जाने जान'

डिजिटल डेब्यू करने जा रहीं करीना कपूर, इस खास मौके पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म 'जाने जान' | kareena kapoor digital debut film jaane jaan teaser out
Kareena Kapoor Netflix Movie Jaane Jaan: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी की दुनिया में भी कदम रखने जा रही हैं। करीना कपूर जल्द ही फिल्म 'जाने जान' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। करीना की डिजिटल डेब्यू फिल्म का टीजर भी रिलीज हो गया है।
 
फिल्म 'जाने जान' में करीना कपूर के साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी नजर आने वाले हैं। नेटफ्लिक्स ने फिल्म का टीजर शेयर किया है। फिल्म की पहली झलक देखकर कहा जा सकता है कि यह सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है। 
 
फिल्म का टीजर थ्रिलर की अंधेरी और उलझी हुई दुनिया का परिचय देता है, जिसमें करीना कपूर का किरदार नीयन रोशनी वाले एक अंधेरे कमरे में जाने जान गा रहा है, जबकि जयदीप अहलावत और विजय वर्मा के किरदारों को एक के बाद एक दिखाया गया है। 
 
फिल्म का टीजर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'जाने जान हमारी अपनी जाने जान करीना कपूर खान के जन्मदिन पर आ रही है। अपने कैलेंडर में ऐसे तोहफे के लिए निशान लगा लें, जैसा कोई और नहीं। जानेजान 21 सितंबर को आ रहा है, केवल नेटफ्लिक्स पर।' 
 
'जाने जान' का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है। यह फिल्म जापानी उपन्यास 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' का रूपांतरण है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में करीना एक तलाकशुदा, सिंगर मदर की भूमिका में हैं जो अपने अलग हो चुके पति की हत्या को छुपाने की कोशिश करती हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
देबिना बनर्जी फैमिली संग एंजॉय करने निकलीं लॉन्ग वेकेशन, सबसे पहले पहुंचीं दुबई