शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny deols film gadar 2 screening at new parliament building
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 25 अगस्त 2023 (16:35 IST)

नए संसद भवन में धमाल मचाएगी सनी देओल की 'गदर 2', तीन दिन तक होगी स्क्रीनिंग

नए संसद भवन में धमाल मचाएगी सनी देओल की 'गदर 2', तीन दिन तक होगी स्क्रीनिंग | sunny deols film gadar 2 screening at new parliament building
Gadar 2 Screening In New Parliament: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 'गदर 2' इस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। 'गदर 2 साल 2001 में आई फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' की सीक्वल है।
 
बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब 'गदर 2' की स्क्रीनिंग नई संसद भवन बिल्डिंग में भी की गई है। यह पहली बार है जब किसी फिल्म की स्क्रीनिंग संसद भवन में की गई है। यह स्क्रीनिंग 25 अगस्त से अगले तीन दिन चलेगी। 
 
खबरों के अनुसार संसद भवन में 'गदर 2' के हर रोज पांच शोज चलाए जाएंगे। फिल्म की निर्माता कंपनी ज़ी स्टूडियोज़ ने इस खबर की पुष्टि की है। निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा कि यह खुशी और सम्मान की बात है कि फिल्म की स्क्रीनिंग संसद भवन में की जा रही है।
 
ईटाइम्स संग बात करते हुए अनिल शर्मा ने कहा, हमें फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए संसद से एक मेल मिला है। मैं वास्तव में सम्मानित और प्रिविलेज्ड महसूस कर रहा हूं। जब अनिल शर्मा से पूछा गया कि क्या वह इस स्क्रीनिंग का हिस्सा होंगे। इस पर उन्होंने कहा कि मेरे लिए दिल्ली जाना मुश्किल होगा लेकिन मैं कल यात्रा कर सकता हूं। मुझे बताया गया है कि उपराष्ट्रपति के भी फिल्म देखने की संभावना है।
 
बता दें कि 11 अगस्त को रिलीज हुई 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अहम किरदार में हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
भोजपुरी फिल्म 'जंगल' में नजर आएंगे विक्रांत सिंह राजपूत, उत्तराखंड में शुरू हुई शूटिंग