मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shahrukh Khans five looks out from the film Jawan
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 25 अगस्त 2023 (15:56 IST)

'हर चेहरे के पीछे होता है मकसद', फिल्म 'जवान' से सामने आए शाहरुख खान के पांच धमाकेदार लुक्स

'हर चेहरे के पीछे होता है मकसद', फिल्म 'जवान' से सामने आए शाहरुख खान के पांच धमाकेदार लुक्स | Shahrukh Khans five looks out from the film Jawan
Shahrukh Khan Looks In Jawan: फिल्म 'पठान' की सक्सेस के बाद शाहरुख खान 'जवान' के साथ एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। बीते दिनों इस फिल्म का प्रीव्यू और कुछ गाने रिलीज हुए है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान कई लुक्स में नजर आने वाले हैं।
 
जहां, प्रीव्यू ने पहले ही दर्शकों को नए लेवल के एक्शन्स की झलक दिखाई है, वहीं जवान को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले एलिमेंट्स में से एक शाहरुख के अलग-अलग अवतार हैं, जिसे लेकर सभी के बीच उत्सुकता बढ़ गई है कि आखिर उनके हर एक लुक के पीछे की कहानी होगी।
 
वहीं अब मेकर्स ने 'जवान' में शाहरुख खान के सभी अवतारों को एक सिंगल फ्रेम में मिलाकर एक नया पोस्टर शेयर किया है। इस मोशन पोस्टर में शाहरुख खान के पांच अलग-अलग लुक्स को शानदार तरीके से पेश किया गया है। जिस खूबसूरत तरीके से शाहरुख इन अलग-अलग अवतारों के बीच बेहद आसानी से बदलाव करते हैं, वह उनकी शानदार वेर्सटिलिटी प्रतिभा का सबूत है।
 
इस मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, 'ये तो शुरुआत है…. The Many Faces of Justice… ये तीर है… अभी ढाल बाक़ी है... ये अंत है अभी काल बाक़ी है… ये पूछता है ख़ुद से कुछ….अभी जवाब बाक़ी है। जवान दुनियाभर में 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।'
 
"जवान" बीना किसी शक दर्शकों को शाहरुख के अलग-अलग वर्जन से परिचित कराने के लिए तैयार है, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया है।
 
'जवान' एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रस्तुति है। यह फिल्म 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
युक्ती कपूर करने जा रहीं पहली बार थ्रिलर ड्रामा में काम, शो 'कह दूं तुम्हें' में आएंगी नजर