शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. yeh rishta kya kehlata hai actress divya bhatnagar corona positive
Written By
Last Modified: रविवार, 29 नवंबर 2020 (14:21 IST)

कोरोनावायरस की चपेट में आईं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर, आईसीयू में भर्ती

कोरोनावायरस की चपेट में आईं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर, आईसीयू में भर्ती - yeh rishta kya kehlata hai actress divya bhatnagar corona positive
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में गुलाबो का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर कोरोना संक्रमित हो गई हैं। दिव्या गंभीर हालत में आईसीयू में एडमिट हैं। दिव्या ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से दुआ करने की अपील की है। 

 
दिव्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट करते हुए और लिखा- 'मेरे जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करें।' स्क्रीनशॉट में हॉस्पिटल के बेड पर लेटी दिव्या मास्क के अंदर से मुस्कराती नजर आ रही हैं।
 
वहीं दिव्या भटनाकर की मां ने एक इंटरव्यू में कहा, दिव्या का टेम्परेचर पिछले 6 दिन से ज्यादा था। उसे घबराहट भी हो रही थी। मैं दिल्ली से आई और घर में एक ऑक्सीमीटर लेकर आई। इसके बाद हमने उसका ऑक्सीजन लेवल चेक किया, जो काफी गिर गया था। अब वो वेंटिलेटर पर है। 
 
वहीं, दिव्या की मां ने बेटी के पति को फ्रॉड बताया है। उनका कहना है कि वह उन्हें छोड़कर चला गया और उसने पत्नी की तबीयत के बारे में जानकारी तक नहीं ली। बता दें कि दिव्या ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'तेरा यार यार हूं मैं' के अलावा 'उड़ान', 'जीत गई तो पिया मोरे' और 'विष' जैसे टीवी सीरियल्स में भी काम किया है।
 
ये भी पढ़ें
रणबीर कपूर की पड़ोसन बनीं आलिया भट्ट, इतने करोड़ में खरीदा एक्टर की बिल्डिंग में अपार्टमेंट!