डिजिटल डेब्यू करने जा रहे रणदीप हुड्डा, इस किरदार में आएंगे नजर
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। अब वे जल्द ही वेब सीरीज में भी डेब्यू करने जा रहे हैं। इस सीरीज में रणदीप को इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। पूरी सीरीज की कहानी उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती दिखेगी।
यह वेब सीरीज उत्तर प्रदेश के पुलिस ऑफिसर अविनाश मिश्रा की असल जिंदगी में घटी सत्य घटनाओं पर आधारित होगी। इस सीरीज का निर्देशन नीरज पाठक द्वारा किया जाएगा, जबकि कृष्ण चौधरी इसे प्रोड्यूस करने वाले हैं। यह सीरीज उत्तर प्रदेश की लोकेशन्स में ही शूट की जाने वाली है। इसकी शूटिंग इसी साल दिसंबर में शुरु कर दी जाएगी।
Photo Credit- Twitter
अपनी इस सीरीज के बारे में बात करते हुए रणदीप ने बताया, मैं अपने हर किरदार के साथ नई चुनौतियों को स्वीकारने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं और अब इंस्पेक्टर अविनाश का रोल में मुझे बेहतरीन मौका दे रहा है। मैं इसे और बेहतर कर पाऊंगा।
उन्होंने कहा, एक पुलिस वाले की जिंदगी में घटने वाली घटनाओं को मैं अपने लिए प्रेरक मानता हूं। मुझे भरोसा है कि नीरज अपना काम बेहतरीन तरीके से करेंगे। मेरे लिए इस थ्रिलर सीरीज पर काम शुरु होने का इंतजार करना भी बहुत मुश्किल है।
गौरतलब है कि रणदीप इससे पहले डिजिटल फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' में दिख चुके हैं। इसमें हॉलीवुड सुपरस्टार क्रिस हेम्सवर्थ ने मुख्य किरदार निभाया था। दोनों ही कलाकारों को इसमें भी शानदार एक्शन सीन्स करते देखा गया था।