शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt buys new apartment in ranbir kapoors building worth rs 32 crores
Written By
Last Updated : रविवार, 29 नवंबर 2020 (14:44 IST)

रणबीर कपूर की पड़ोसन बनीं आलिया भट्ट, इतने करोड़ में खरीदा एक्टर की बिल्डिंग में अपार्टमेंट!

रणबीर कपूर की पड़ोसन बनीं आलिया भट्ट, इतने करोड़ में खरीदा एक्टर की बिल्डिंग में अपार्टमेंट! - alia bhatt buys new apartment in ranbir kapoors building worth rs 32 crores
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपने रिलेशनशिप की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। खबरें थी कि लॉकडाउन के दौरान इस कपल ने साथ में क्वालिटी टाइम भी बिताया था। अब खबर आ रही है कि आलिया ने रणबीर की बिल्डिंग में एक नया अपार्टमेंट खरीद लिया है।

 
खबरों की मानें तो आलिया भट्ट ने बांद्रा के पाली हिल स्थित उसी बिल्डिंग में अपार्टमेंट खरीदा है जिसमें रणबीर कपूर का भी अपार्टमेंट है। आलिया का यह नया अपार्टमेंट 2460 स्क्वेयर फीट का है और इसकी कीमत 32 करोड़ रुपए है।
 
रणबीर कपूर इस बिल्डिंग में सातवी मंजिल पर रहते हैं। वहीं, आलिया ने पांचवी मंजिल पर अपार्टमेंट खरीदा है। आलिया और रणबीर अब एक दूसरे के पड़ोसी भी बन गए हैं। बताया जा रहा है कि फिलहाल आलिया अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ रह रही हैं मगर अब वो अपने नए अपार्टमेंट में शिफ्ट होने की तैयारी में लग गई हैं।
 
आलिया का नया घर कपूर फैमिली के कृष्णा राज बंगले के नजदीक ही है। यही नहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक आलिया के नए घर के इंटीरियर डिजाइनिंग का जिम्मा शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को दिया गया है।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन और डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
‍Bigg Boss 14 : रुबीना दिलैक बनीं पहली कंफर्म फाइनलिस्ट, सलमान ने की जमकर तारीफ