रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. yami gautam starrer film article 370 completes 50 wonderful days in theatres
Last Modified: रविवार, 14 अप्रैल 2024 (15:42 IST)

फिल्म आर्टिकल 370 ने सिनेमाघरों में पूरे किए 50 दिन, यामी गौतम ने दर्शकों का जताया आभार

फिल्म जम्मू कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को रद्द करने के फैसले पर आधारित है

Film Article 370
Film Article 370: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यह फिल्म 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म जम्मू कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को रद्द करने के फैसले पर आधारित है। 
 
यामी गौतम की इस फिल्म ने सिनेमाघरों में 50 शानदार दिन पूरे कर लिए हैं। फिल्म को दर्शकों की तरफ से मिले प्यार के लि यामी ने दर्शकों का आभार व्यक्त किया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। 
 
इसके साथ यामी ने कैप्शन में लिखा, आर्टिकल 370 की शूटिंग के पहले दिन से लेकर सिनेमाघरों में फिल्म के 50 शानदार दिनों तक, समय बहुत तेज़ी से बीत गया। मुझे यह मौका देने के लिए मैं आदित्य धर फिल्म्स की बहुत आभारी हूं। 
 
उन्होंने लिखा, एक बेहतरीन प्रोड्यूसर होने के लिए लोकेश धर को स्पेशल थैंक्स। फिल्म को जीवंत बनाने के लिए पूरी टीम, डायरेक्टर आदित्य सुहास जांभले, राइटर, एक्टर्स और एडिटिंग, म्यूजिक, सिनेमेटोग्राफी और शानदार तकनीशियनों को थैंक यू।
 
बता दें कि 'आर्टिकल 370' में यामी गौतम ने फिल्म में एक खुफिया अधिका‍री की भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने ‍किया है। फिल्म बी 62 स्टूडियो और जियो स्टूडियो के तहत लोकेश धर, आदित्य धर और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है।
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान के घर हुई फायरिंग की लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली जिम्मेदारी, कहा- ये सिर्फ ट्रेलर था