मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ayesha Jhulka approaches HC to seek justice for her pet dog
Last Modified: रविवार, 14 अप्रैल 2024 (11:47 IST)

पालतू डॉग को इंसाफ दिलाने के लिए आयशा जुल्का ने खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा, जानिए क्या है मामला

Ayesha Jhulka
Ayesha Jhulka Pet Dog: बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने अपने पालतू डॉग को इंसाफ दिलाने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। करीब चार साल एक्ट्रेस के 6 साल के डॉग रॉकी की लोनावाला बंगले में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में अब तक सुनवाई शुरु नहीं हुई है।
 
सितंबर 2020 को लोनावला स्थित आयशा जुल्का के बंगले में काम करने वाले केयरटेकर ने उन्हें बताया था कि उनका पालतू कुत्ता पानी की टंकी में डूबकर मर गया है। लेकिन एक्ट्रेस को केयरटेकर की बातों पर यकीन नहीं हुआ। उन्होंने अपने पेट डॉग रॉकी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
 
डॉग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसकी मौत दम घूटने से हुई है। इसके बाद आयशा ने 17 सितंबर, 2020 को एफआईआर दर्ज कराई और कुछ दिनों बाद केयरटेकर राम नाथू आंद्रे ने कथित तौर पर पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने नशे की हालत में कुत्ते का गला घोंट दिया था।
 
पुलिस ने केयरटेकर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया लेकिन दो दिन बाद ही उसे बेल भी मिल गई थी। मामले में मावल पुलिस द्वारा 7 जनवरी, 2021 को एक चार्जशीट भी दायर की गई थी। वकील हर्षद गरुड़ द्वारा दायर आयशा जुल्का की याचिका में कहा गया है कि मामले में सुनवाई अभी तक शुरू नहीं हुई है, चार साल बाद भी, यह अभी भी मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा आरोप पत्र पर संज्ञान लेने का इंतजार कर रही है।
 
ये भी पढ़ें
जिस बालकनी से फैंस का अभिवादन करते हैं सलमान उसी पर चली गोलियां, लॉरेंस की हिट लिस्ट में भाईजान क्यों हैं नं. 1?