शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Vidya Balan reveals she was cheated on by her first boyfriend
Last Modified: शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (17:08 IST)

विद्या बालन को पहले बॉयफ्रेंड ने दिया था धोखा, एक्ट्रेस बोलीं- मैं टूट गई थीं...

विद्या ने अपना डेटिंग एक्सपीरियंस शेयर किया है

Vidya Balan reveals she was cheated on by her first boyfriend - Vidya Balan reveals she was cheated on by her first boyfriend
Vidya Balan : बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन जल्द ही फिल्म 'दो और दो प्यार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ इलियाना डिक्रूज, प्रतीक गांधी और सेंथिल राममुर्ति भी अहम किरदार में हैं। विद्या की यह फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है। 
 
इन ‍दिनों इस फिल्म की पूरी स्टारकास्ट प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान विद्या बालन ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है। विद्या ने अपना डेटिंग एक्सपीरियंस शेयर किया है। एक्ट्रेस ने अपने पहले बॉयफ्रेंड और ब्रेकअप का खुलासा किया है। 
 
इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत के दौरान विद्या बालन ने कहा, मुझे धोखा मिला था। जिस पहले लड़के को मैंने डेट किया था उसने मुझे धोखा दिया था और मुझे आपको बताना होगा कि वह सिर्फ एक था। मुझे याद है कि हमारा ब्रेकअप हुआ था और मैं वैलेंटाइन डे के दिन कॉलेज में उससे टकराई थी।
 
विद्या ने कहा, उसने पलटकर कहा था कि 'मैं बस डेट के लिए अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहा हूं।' उसने सचमुच उस दिन मेरा दिल तोड़ दिया था, लेकिन मैंने फिर अपनी लाइफ में उससे भी बेहतर पाया। 
 
विद्या बालन ने कहाकि मैं कभी सीरियल डेटर नहीं रही हूं। मैंने कुछ को डेट किया, लेकि मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरा पहला लंबा रिलेशनशिप जिसके साथ रहा उससे मैंने शादी की।
 
बता दें कि विद्या बालन ने साल 2012 में प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर संग शादी रचाई थी। सिद्धार्थ की यह तीसरी शादी थी। इस शादी में दोनों के परिवार और करीबी लोग शामिल हुए थे। 
ये भी पढ़ें
फिल्म अमर सिंह चमकीला के लिए परिणीति चोपड़ा ने बढ़ाया था 15 किलो वजन, इम्तियाज अली ने खिलाए खूब पराठे