रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan on his upcoming film chandu champion
Last Modified: शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (12:59 IST)

कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे मुश्किल फिल्म है चंदू चैंपियन, एक्टर ने बताई वजह

kartik aaryan on his upcoming film chandu champion - kartik aaryan on his upcoming film chandu champion
Movie Chandu Champion: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' इस साल की रिलीज होने वाली मच अवेटेड फिल्म है। साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा साथ प्रोड्यूस की गई इस फिल्म को सिल्वर स्क्रीन पर देखने का दर्शकों द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। यह फिल्म सभी के लिए एक नए अनुभव की तरह होने वाली है। 
 
फिल्म के लीड एक्टर कार्तिक आर्यन ने फिल्म के लिए खुद को बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कहा जाए तो उन्होंने इसमें अपना दिल और जान लगा दिया है। हाल ही में कार्तिक आर्यन ने नेहा धूपिया के 'नो फिल्टर नेहा सीजन 6' शो में शिरकत की। 
 
कार्तिक आर्यन ने बताया कि फिल्म 'चंदू चैंपियन' की मेकिंग के दौरान कितनी मुश्किलें आईं और वह इसे अपनी सबसे मुश्किल फिल्मों में से एक मानते हैं। कार्तिक ने कहा, चंदू चैंपियन मेरे द्वारा की गई सबसे मुश्किल फिल्मों में से एक है, क्योंकि इसमें बहुत सारे एलिमेंट्स हैं। 
 
उन्होंने कहा, मुर्लिकांत पेटकर जी की जर्नी किसी की भी जर्नी से बेहद अलग है। जब मैने पहली बार इस फिल्म के बारे में जाना था, तब मुझे यकीन नहीं हुआ था कि यह एक सच्ची कहानी है। वह किसी एक स्पोर्ट्स जुड़े हुए नहीं थे, बल्कि उनकी जिंदगी के अलग-अलग खेल के साथ ही अलग-अलग फेज भी थे। वह एक आर्मी ऑफिसर थे। इस वजह से फिल्म की लॉग लाइन है एक व्यक्ति जो कभी हार नहीं मानता।
 

 
कार्तिक ने कहा, हम उन्हे 17 साल, 24 साल और उसके बाद के समय में दिखा रहे हैं। इसलिए, आप पूरी फिल्म में मुझमें ट्रांसफॉर्म होते हुए देखेंगे। मेरी फिटनेस रूटीन इस बात पर बेस्ड थी कि किरदार को कैसा दिखना था - उसे एक स्टेज में बच्चे जैसा दिखना था और दूसरे स्टेज में मेच्योर। शूटिंग एक साल तक चली, और मैंने उस दौरान कुछ और नहीं किया।
 
इस फिल्म के साथ जहां कार्तिक आर्यन और कबीर खान पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं, वहीं साजिद नाडियाडवाला के साथ कार्तिक का सुपरहिट सत्यप्रेम की कथा को करने के बाद यह दूसरा प्रोजेक्ट है। यह तिकड़ी एक ऐसे व्यक्ति की दिलचस्प सच्ची कहानी लेकर आ रही है, जिसने कभी आत्मसमर्पण नहीं किया। फिल्म 'चंदू चैंपियन' 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
क्या 15 साल बाद बंद होने जा रहा ये रिश्ता क्या कहलाता है? प्रोड्यूसर राजन शाही को‍ मिला नोटिस