शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amar singh chamkila refused film with sridevi said i will lose rs 10 lakh
Last Modified: शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (11:24 IST)

अमर सिंह चमकीला की हीरोइन बनना चहती थीं श्रीदेवी, पंजाबी सिंगर ने ठुकरा दिया था ऑफर

80 के दशक में अमर सिंह चमकीला पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर सितारे थे

amar singh chamkila refused film with sridevi said i will lose rs 10 lakh - amar singh chamkila refused film with sridevi said i will lose rs 10 lakh
Amar Singh Chamkila: इम्तियाज अली की फिल्म 'चमकीला' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म पंजाब के सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है, जिन्हें पंजाब का 'एल्विस प्रेस्ली' भी कहा जाता था। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा मुख्य किरदार में हैं। 
 
80 के दशक में अमर सिंह चमकीला पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर सितारे थे। उस समय पंजाबी सिंगर्स में सबसे ज्यादा कैसेट और रिकॉर्ड उनकी के बिका करते थे। लेकिन 27 साल की उम्र में ही चमकीला और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई थी। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@dildaar_chamkila)

फिल्म रिलीज होने के बाद अमर सिंह चमकीला फिर से सुर्खियों में हैं। इसी बीच उनसे जुड़ा एक किस्सा भी सामने आया है। एक समय अमर ‍सिंह चमकीला का स्टारडम इतना ज्यादा था कि बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी भी उनके साथ फिल्म करना चाहती थीं। लेकिन चमकीला ने इनकार कर दिया था। 
 
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक चमकीला के दोस्त स्वर्ण सिविया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके दोस्त अमर सिंह चमकीला एकदम अमिताभ बच्चन जैसे हैंडसम थे। पंजाब के लोग उन्हें बहुत प्यार करते थे। लोग चमकीला को सिर्फ सिंगर के तौर पर जानते हैं। बहुत कम लोगों को पता है कि वो हीरो जैसा आदमी था। 
 
चमकीला के दोस्त ने कहा, फिल्म स्टार श्रीदेवी भी उनकी फैन थीं और उनके साथ फिल्म करना चाहती थक्षं। उन्होंने उसे एक फिल्म में अपना हीरो बनने को कहा था। लेकिन उन्होंने कहा कि मैं हिंदी नहीं बोल सकता। श्रीदेवी ने उन्हें एक महीने में हिंदी की ट्रेनिंग दिलाने का ऑफर भी दिया था। 
 
उन्होंने कहा, लेकिन चमकीला ने यह कहते हुए मना कर दिया था कि 'उस एक महीने में मेरा 10 लाख रुपए का नुकसान हो जाएगा। श्रीदेवी उनके साथ एक पंजाबी फिल्म करने के लिए भी तैया थीं, मगर वो नहीं हो पाया। 
 
बता दें कि 1960 में जन्मे अमर सिंह चमकीला को बचपन से ही गाने का काफी शौक था। उन्होंने एक कपड़ा मिल में काम किया और गाने भी लिखे। चमकीला ने कम उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था और 1980 में ताकुए ते ताकुआ गाने से लोकप्रियता हासिल की। हालांकि कई लोग उनके गानों को डबल मीनिंग और अश्लील मानते थे। 
 
चमकीला को गानों के लिए धमकी भरे खत भी मिलते थे। 1988 में चमकीला और पत्नी अमरजोत जालंधर जिले के महिस्ममपुर गांव में एक शो में गए थे। इस दौरान स्टेज पर चढ़ते समय ही दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आज भी उनकी हत्या की पहेली नहीं सुलझी है। 
 
ये भी पढ़ें
जेनिफर ‍मिस्त्री की बहन लड़ रहीं जिंदगी और मौत की जंग, तारक मेहता के प्रोड्यूसर ने अब तक नहीं दिया पैसा