शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Yami Gautam, Hot, Photo, Maxim
Written By

देखिए यामी गौतम का हॉट फोटो शूट

देखिए यामी गौतम का हॉट फोटो शूट - Yami Gautam, Hot, Photo, Maxim
29 वर्षीय यामी गौतम विकी डोनर, बदलापुर, काबिल, सरकार 3 जैसी फिल्म कर चुकी हैं। उनका करियर वैसी रफ्तार पकड़ नहीं पाया है। शायद इसीलिए उन्होंने एक हॉट फोटोशूट करवाया है। 
 
यह फोटोशूट यामी ने मैक्सिम मैगजीन के लिए करवाया है और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटो भी अपलोड किए हैं। वो टू पीस बिकिनी और लांग जैकेट में नजर आ रही हैं। 
 
फोटोग्राफर प्रसाद नाइक ने यह फोटोशूट किया है जबकि अलिया अल रुफिया ने स्टाइल किया है। यामी का मेकअप नम्रता सोनी ने किया है। पेश है कुछ फोटो : 
 
 
 
 
 
 
ये भी पढ़ें
आमिर खान का रिव्यू... कालाकांडी देखने के बाद इतना जोर से लंबे समय बाद हंसा