मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. yami gautam first photo after wedding viral on social media social
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 जून 2021 (16:17 IST)

मांग में सिंदूर-गले में मंगलसूत्र पहने नजर आईं यामी गौतम, वायरल हो रहा एक्ट्रेस का शानदार लुक

मांग में सिंदूर-गले में मंगलसूत्र पहने नजर आईं यामी गौतम, वायरल हो रहा एक्ट्रेस का शानदार लुक - yami gautam first photo after wedding viral on social media social
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम 4 जून को निर्देशक आदित्य धर के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। यामी ने अपने होम टाउन मनाली में पूरे रीति-रिवाज के साथ आदित्य संग शादी रचाई जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। 

 
शादी के बाद से ही यामी अपनी कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। वहीं अब यामी ने शादी के बाद अपने लुक की पहली तस्वीर शेयर की है। 
 
इस तस्वीर में यामी गौतम लाल रंग की बनारसी साड़ी पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और हाथों में चूड़ा पहना हुआ है। इस लुक में यामी गौतम बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए यामी ने कैप्शन में लिखा, 'रिंड पॉश माल गिन्दने दराय लो लो।'
 


यामी गौतम ने अपनी शादी और प्री वेडिंग सेरेमनी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और उन्हें शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। 
 
यामी गौतम ने आदित्य धर संग अपनी शादी की तस्वीर शेयर करके सभी को चौंका दिया था। इस तस्वीर को शेयर करते हुए यामी ने लिखा था, तुम्हारी रोशनी के साथ, मैंने प्यार करना सीखा। हमारे परिवार के आशीर्वाद के साथ, हम आज चुनिंदा लोगों के बीच शादी के बंधन में बंध गए।
 
उन्होंने लिखा, हमने इस खास मौके को अपने करीबियों और परिवार के साथ सेलिब्रेट किया। हम आज दोस्ती और प्यार की एक नई शुरुआत कर रहे हैं, ऐसे में आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है। प्यार- यामी और आदित्य।
 
ये भी पढ़ें
'50 मोस्‍ट डिजायरेबल वुमेन' की लिस्ट में रिया चक्रवर्ती को मिला पहला स्थान