मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kareena Kapoor Khan, Sita, Veere Di Wedding 2
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 जून 2021 (15:52 IST)

करीना कपूर खान ने 12 करोड़ मांग कर चौंकाया

करीना कपूर खान ने 12 करोड़ मांग कर चौंकाया - Kareena Kapoor Khan, Sita, Veere Di Wedding 2
करीना कपूर कुछ महीने पहले एक बार फिर मां बनी थीं। वे कैमरे के सामने फिर आने को तैयार हैं और उनकी डिमांड भी बनी हुई है। हंसल मेहता की एक फिल्म वे करने जा रही हैं। साथ में ‘वीरे दी वेडिंग2’ की भी प्लानिंग बन रही है।

इसी बीच करीना को ‘सीता’ नामक एक भव्य फिल्म का ऑफर मिला। करीना का रोल पसंद आया, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने के बदले में 12 करोड़ रुपये की मांग की। सामान्यत: करीना 6 से 8 करोड़ रुपये प्रति फिल्म लेती हैं।

करीना की इस मांग से फिल्म के निर्माता चौंक गए हैं। हालांकि करीना से प्राइस कम करने की गुजारिश की है, लेकिन यदि करीना नहीं मानती हैं तो वे किसी दूसरी एक्ट्रेस को भी ले सकते हैं।

करीना से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सीता में अभिनय करने के बदले में करीना को 8 से 10 माह का समय देना था। जबकि दूसरी फिल्मों को उन्हें मात्र दो महीने में ही खत्म करना है। करीना का मानना है ‍कि यदि किसी फिल्म को इतना समय देना पड़ रहा है तो प्राइस भी ज्यादा लेना चाहिए। 

यह देखना दिलचस्प रहेगा कि करीना प्राइस कम करती हैं या सीता बनने का अवसर किसी दूसरी एक्ट्रेस को ‍मिलता है।