विक्रांत मेसी ने यामी गौतम को बताया 'राधे मां', कंगना रनौट बोलीं- कहां से निकला ये कॉकरोच...
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने 4 जून को निर्देशक आदित्य धर से शादी कर सभी को चौंका दिया था। उन्होंन अपनी वेडिंग तस्वीर शेयर कर फैंस को यह खुशखबरी दी थी। यामी गौतम अपनी शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं।
फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स यामी की तस्वीरों पर कमेंट करके उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। लेकिन इस बीच विक्रांत मैसी को यामी की एक तस्वीर कमेंट करना भारी पड़ गया।
दरअसल यामी गौतम ने अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह लाल साड़ी, पहाड़ी नथ और हाथों में कलीरे पहने हुए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए विक्रांत मैसी ने यामी गौतम की तुलना 'राधे मां' से कर दी। विक्रांत ने कमेंट किया, 'राध मां की तरह एकदम शुद्ध और पवित्र लग रही हैं।'
विक्रांत मेसी के इस कमेंट पर कंगना रनौट भड़क गईं और उन्होंने एक्टर की तुलना कॉकरोच से कर दी। कंगना ने विक्रांत के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'कहां से निकला ये कॉकरोच, लाओ मेरी चप्पल।' कंगना के इस कमेंट पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
विक्रांत मेसी के अलावा आयुष्मान खुराना ने यामी की तस्वीर पर कमेंय करते हुए लिखा, 'पूरी जय माता दी वाली फीलिंग्स आ रही है.. आप दोनों ज्वाला जी गए थे?'