बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tiger shroffs heropanti 2 action sequences to be shot in russia
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 जून 2021 (14:57 IST)

रूस में होगी टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2' के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग

रूस में होगी टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2' के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग - tiger shroffs heropanti 2 action sequences to be shot in russia
अहमद खान द्वारा निर्देशित साजिद नाडियाडवाला की हीरोपंती के दूसरे सीक्वल ने मार्च में मुंबई में एक छोटा शेड्यूल शुरू किया था और टीम अब रूस में अपना दूसरा शेड्यूल शुरू करने के लिए तैयार है। 

 
टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत यह टीम अगले महीने मॉस्को में और उसके बाद रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में शूटिंग शुरू करेगी।
 
एक सूत्र ने खुलासा किया, टीम मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग में प्रमुख एक्शन दृश्यों और एक गाने को शूट करने की योजना बना रही है। टीम वहां की स्थानीय टीम के साथ परफेक्ट लोकेशन तलाश रही है। हम इस लार्जर दॅन लाइफ एक्शन दृश्यों को चित्रित करने के लिए कई स्टंट डिजाइनरों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं और उनमें से एक मार्टिन इवानो हैं, जो स्काईफॉल (2012), द बॉर्न अल्टीमेटम (2007) और द बॉर्न सुपरमेसी (2004) में अपने काम के लिए जाने जाते हैं।
 
सूत्र ने आगे कहा, साजिद सर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि टीमों के रूस जाने से पहले सभी क्रू मेंबर्स का टीकाकरण किया जाए।
 
गौरतलब है कि हीरोपंती टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म थी जहां नाडियाडवाला ने उन्हें दुनिया के सामने लॉन्च किया था और अब हीरोपंती 2 के साथ एक बार फिर स्टाइलिश एक्शन देखने को मिलेगा। 
 
ये भी पढ़ें
पंकज त्रिपाठी के बाद अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' में हुईं इस एक्ट्रेस की एंट्री!