गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. singer saeed sabri passed away due to heart attack
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 जून 2021 (13:18 IST)

मशहूर सिंगर सईद साबरी का निधन, 85 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

मशहूर सिंगर सईद साबरी का निधन, 85 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस | singer saeed sabri passed away due to heart attack
Photo - Twitter
मशहूर कव्वाली गायक सईद साबरी का निधन हो गया है। उन्होंने 85 साल की उम्र में जयपुर में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हुआ। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित से सईद साबरी जयपुर की कव्वाली परम्परा के माहिर कव्वाल थे. 
 
सईद साबरी ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट गाने दिए थे। सईद साबरी को 'एक मुलाकात जरूरी है सनम' और 'देर न हो जाए' जैसे बेहतरीन गानों के लिए जाना जाता है। 21 अप्रैल को सईद साबरी के बेटे फरीद साबरी का भी इंतकाल हो गया था और अब वह भी इस दुनिया से रुख़सत हो गए।
 
सईद साबरी को शाम 5 बजे घाट गेट कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। बेटे अमीन साबरी ने लोगों से अपील की है कि जनाजे़ में ज़्यादा भीड़ जमा न करें। 
 
सईद साबरी के निधन से ‍म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कई सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए शोक जाहिर कर रहे हैं। देश-विदेश में सईद साबरी और उनके दोनों बेटे फरीद और अमीन की जोड़ी साबरी ब्रदर्स के नाम से मशहूर थी।