मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shooting will be allowed when daily cases of covid 19 come down says hackeray
Written By
Last Modified: रविवार, 6 जून 2021 (18:10 IST)

कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आने पर महाराष्ट्र में शूटिंग की अनुमति देंगे मुख्यमंत्री ठाकरे

कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आने पर महाराष्ट्र में शूटिंग की अनुमति देंगे मुख्यमंत्री ठाकरे - shooting will be allowed when daily cases of covid 19 come down says hackeray
कोरोना की दूसरी लहर ने देशभर में भारी तबाही मचाई है। इस महामारी से बचने के लिए देश के कई राज्यों में एकबार‍ फिर लॉकडाउन कर दिया गया था। अब कोरोना के दैनिक मामलों में कभी आती जा रही है। जिसके बाद लोगों को धीरे-धीरे छूट दी जा रही हैं। 
 
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी कोविड-19 के दैनिक मामलों में कमी आने पर मुंबई में फिल्म व टीवी शूटिंग के लिए अनुमति प्रदान करने की घोषणा की है। फिल्म एवं टेलीविजन उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ ऑनलाइन बैठक के दौरान ठाकरे ने उनसे सरकार का सहयोग करने की अपील की ताकि महामारी पर काबू पाया जा सके।
 
मुख्यमंत्री ने कहा, कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद राज्य में शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि अब संक्रमण के मामलों में कुछ कमी दर्ज की जा रही है और अनलॉक प्रक्रिया भी शुरू की गई है।
 
उन्होंने कहा कि फिल्म एवं टीवी निर्माताओं को शूटिंग के दौरान कोविड-19 से बचाव संबंधी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने मनोरंजन जगत से अनलॉक प्रक्रिया के दौरान सरकार के साथ सहयोग करने को कहा।
 
बैठक के दौरान आदेश बांडेकर, नितिन वैद्य, प्रशांत डामले, भारत जाधव, सुबोध भावे, अमोल कोल्हे, अमित बहल, पुनीत गोयनका, अजय भालवंकर, संगमोन शिर्के और सिद्धार्थ राय कपूर के अलावा कई अभिनेता, एंकर और मनोरंजन जगत से जुड़ी हस्तियां उपस्थित रहीं।
 
ये भी पढ़ें
दिलीप कुमार हेल्थ अपडेट : हालत स्थिर, 2-3 दिनों में मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी