गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. arpita khan sharma shares romantic photo with husband aayush sharma
Written By
Last Updated : रविवार, 6 जून 2021 (16:14 IST)

अर्पिता खान ने पति आयुष शर्मा संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, शादीशुदा‍ जिंदगी को लेकर कही यह बात

अर्पिता खान ने पति आयुष शर्मा संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, शादीशुदा‍ जिंदगी को लेकर कही यह बात - arpita khan sharma shares romantic photo with husband aayush sharma
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अर्पिता खान शर्मा भले ही ‍फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन वह हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। अर्पिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने पति आयुष शर्मा के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 

 
हाल ही में अर्पिता ने अपने पति आयुष के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। साथ ही उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर भी एक खास मैसेज लिखा है। इस तस्वीर में अर्पिता आयुष के पीछे खड़ी हैं। आयुष शर्टलेस होकर सेल्फी क्लीक करते दिख रहे हैं। 
 
तस्वीर शेयर करते हुए अर्पिता ने कैप्शन में लिखा, एक शादी परफेक्ट तब तक नहीं होती जब एक परफेक्ट कपल साथ आता है। शादी परफेक्ट तब होती है, जब एक इम्परफेक्ट कपल एक-दूसरे के साथ अपने डिफरेंसेज एंजॉय करना सीख लेता है। मेरे सबसे जरूरी शख्स के लिए प्यार और ढेर सारा प्यार।'
 
अर्पिता की इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। वहीं उनके पति आयुष ने भी कमेंट करते हुए लिखा, वाह वाह बहुत गहरा। आई लव यू।  
 
बता दें कि अर्पिता ने अभिनेता आयुष शर्मा संग साल 2014 में शादी की थी। इस शादी से दोनों को दो बच्चे बेटा आहिल और बेटी आयत भी हैं। अर्पिता खान शर्मा अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं। अर्पिता अक्सर अपने पति और बच्चों के साथ बिताए खुशनुमा पलों को फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। 
 
ये भी पढ़ें
सोनू सूद को आई मॉडलिंग के दिनों की याद, फैंस के साथ शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें