गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunil dutt birth anniversary sanjay dutt emotional
Written By
Last Updated : रविवार, 6 जून 2021 (19:35 IST)

सुनील दत्त की बर्थ एनिवर्सिरी पर संजय दत्त ने लिखा इमोशनल पोस्ट, बोले- हर सुख-दुख में मेरा हाथ थामे रहे...

Sunil Dutt
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रह चुके सुनील दत्त की 6 जून को 92वीं बर्थ एनिवर्सिरी है। पिता की बर्थ एनिवर्सिरी पर संजय दत्त ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। 

 
इस पोस्ट में संजय ने पिता संग अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है जिसमे सुनील दत्त ने अपने नन्हे बेटे का हाथ थामा हुआ है। इसे शेयर करते हुए संजय ने लिखा, 'हमेशा हर सुख-दुख में मेरा हाथ थामें रहें। लव यूं डेट हैप्पी बर्थडे।'
 
बता दें कि सुनील दत्त ने अपने बेटे संजय दत्त को फिल्म 'रॉकी' से लॉन्च किया था। संजय दत्त को जब नशे की लत लग गई थी तब उन्होंने उसे इससे बाहर निकालने के लिए सबकुछ किया। 
 
सुनील दत्त अपने समय के शानदार एक्टर होने के साथ-साथ निर्माता व निर्देशक भी रहे थे। वह भारतीय राजनीति में भी काफी सक्रिय रहें। 1984 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर मुंबई उत्तर पश्चिम लोक सभा सीट से चुनाव जीत कर सांसद बने।