रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sahara groups chief subrata roys biopic to be announced on june 10
Written By
Last Modified: रविवार, 6 जून 2021 (12:39 IST)

सहारा इंडिया परिवार के मालिक सुब्रत रॉय पर बनेगी फिल्म! इस दिन हो सकता है ऐलान

sahara india parivar
सहारा इंडिया परिवार के मालिक सुब्रत रॉय एक जाना माना नाम है। सुब्रत रॉय का नाम बीते कई दिनों से विवादों में घिरा हुआ है। उन पर चिटफंड के पैसों के गबन का केस चल रहा है, ‍जिसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा है। वहीं अब खबर आ रही है कि सुब्रत रॉय की जिंदगी पर एक फिल्म बनने वाली है। 

 
बताया जा रहा है कि सुब्रत रॉय के जन्मदिन पर इस बायोपिक फिल्म का ऐलान हो सकता है। अभी तक फिल्म के टाइटल से लेकर लीड रोल में कौन होगा? इस बारे में कोई डिटेल सामने नहीं आई है। बता दें कि 10 जून को सुब्रत रॉय अपना 73वां जन्मदिन मनाने वाले हैं।
 
बता दें कि बीते साल नेटफ्लिक्स ने बैड बॉय बिलेनियर नाम की एक सीरीज लॉन्च की थी। इस सीरीज में सुब्रत रॉय, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या पर एपिसोड बनाए गए थे। बैड बॉय बिलेनियर में इन सभी नामी गिरामी चेहरों की कामयाबी और विवादों को दिखाया गया था। 
 
गौरतलब है कि 2012 में सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने सुब्रत रॉय को बाजार के नियमों का उल्लंघन कर गैर कानूनी ढंग से चिट फंड के जरिए लाखों लोगों से पैसे जुटाने के मामले का दोषी करार दिया था और बाद में सुब्रत रॉय को इस मामले में लम्बे समय तक जेल में भी रहना पड़ा था।
 
ये भी पढ़ें
सुनील दत्त की बर्थ एनिवर्सिरी पर संजय दत्त ने लिखा इमोशनल पोस्ट, बोले- हर सुख-दुख में मेरा हाथ थामे रहे...