गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rumi jaffery got emotional remembering late actor sushant singh rajput
Written By
Last Modified: रविवार, 6 जून 2021 (17:56 IST)

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुए रूमी जाफरी, बोले- काश पूछ सकूं तुमने ऐसा क्यों किया

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुए रूमी जाफरी, बोले- काश पूछ सकूं तुमने ऐसा क्यों किया - rumi jaffery got emotional remembering late actor sushant singh rajput
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 1 साल होने वाला है। एक्टर के फैंस और दोस्त अब भी उन्हें याद करके अक्सर भावुक हो जाते हैं। हाल ही में सुशांत के दोस्त फिल्म निर्देशक रूमी जाफरी ने उन्हें याद किया है और अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान रूमी ने कहा, खुदा कोई ऐसा करिश्मा कर दे कि मैं सुशांत को डांट लगा कर पूछ सकूं कि भाई तुमने आखिर ऐसा क्यों किया, क्यों हम सब को छोड़ कर ऐसे ही चले गए। सुशांत मेरे दोस्त जैसा था। वो मुझसे जूनियर भले ही था लेकिन मैंने उससे कई चीजें सीखी हैं। 
 
उन्होंने कहा, इतना अच्छा इंसान, हमेशा हंसते रहना, काम की बात करना, मेरे घरवालों को अपना परिवार जैसा सम्मान देना और साथ ही एक ऐसा कलाकार जो प्रतिभा से भरा हो बहुत कम लोग ऐसे होते हैं। मुझे सुशांत के परिवार के बारे में सोच कर बहुत दुख होता है कि जिन्होंने उन्हें पाल पोसकर बड़ा किया, वो कैसा महसूस करते होंगे। हम कुछ ही दिन से सुशांत को जानते थे लेकिन इतने कम समय में ही दिल का रिश्ता जुड़ गया था।
 
रूमी जाफरी ने कहा, सुशांत का जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए तो एक बड़ा लॉस है ही लेकिन मेरे लिए यह निजी क्षति है। मैं उस लड़के को कभी नहीं भूल सकता। भगवान करें जहां भी अब वो हो उन्हें खुश रखें। 
 
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को पहली पुण्यतिथि है। उनकी पहली पुण्यतिथि से पहले फैंस भी काफी भावुक हैं और उन्हें किसी न किसी तरह याद कर रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आने पर महाराष्ट्र में शूटिंग की अनुमति देंगे मुख्यमंत्री ठाकरे