गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan johar to launch shanaya kapoor with lakshya Lalwani and gurfateh Pirzada
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 जून 2021 (15:46 IST)

लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह के साथ शनाया कपूर को लॉन्च करेंगे करण जौहर, लव ट्रायंगल पर बेस्ड होगी फिल्म!

Lakshya Lalwani
बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। शनाया को करण जौहर बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। उनके बॉलीवुड डेब्यू की पिछले काफी समय से चर्चा चल रही हैं। 

 
बीते दिनों खबरें आई थी कि शनाया कपूर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। अब ताजा खबरों की मानें तो करण जौहर और शशांक खेतान के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म से शनाया को लॉन्च करेंगे। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी।
 
बताया जा रहा है कि शनाया की यह फिल्म लव ट्रायंगल पर बेस्ड होगी, जिसमें उनके साथ लक्ष्य ललवानी और गुरफतेह पीरजादा नजर आएंगे। 
 
खबरों के अनुसार शनाया, लक्ष्य और गुरफतेह पिछले 6 महीनों से एक्टिंग वर्कशॉप अटेंड कर रहे हैं। पहले फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू करने की योजना थी। हालांकि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने सारे प्लान्स देर कर दिए और अब मेकर्स प्रतिबंध हटने का इंतजार कर रहे हैं, उसी के बाद ही नया शेड्यूल तैयार करेंगे।
 
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग विदेश में होना है, इसलिए कोविड-19 के माहौल के कंट्रोल होने का इंतजार है। इस फिल्म को 2022 में थियेटर्स में रिलीज करने का प्लान है।
 
ये भी पढ़ें
'ये जवानी है दीवानी' की एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने रचाई शादी, वेडिंग तस्वीर शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी