गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. World Entrepreneurs Day Shilpa to Sunny Leone Bollywood actresses who turned entrepreneurs
Last Modified: बुधवार, 21 अगस्त 2024 (18:15 IST)

शिल्पा शेट्टी से सनी लियोनी तक, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जो बनीं एंटरप्रेन्योर

World Entrepreneurs Day Shilpa to Sunny Leone Bollywood actresses who turned entrepreneurs - World Entrepreneurs Day Shilpa to Sunny Leone Bollywood actresses who turned entrepreneurs
World Entrepreneurs' Day: पिछले कुछ सालों में, कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने बिज़नेस सेक्टर में कदम रखा है और खुद को प्रभावशाली एंटरप्रेन्योर के रूप में स्थापित किया है। वर्ल्ड एंटरप्रेन्योर डे पर, यहां उन अभिनेत्रियों को सेलिब्रेट किया जा रहा है, जिन्होंने मान्यताओं को तोड़ते हुए प्रभावशाली और सफल एंटरप्रेन्योर के रूप में उभरने का साहस दिखाया है।
 
सनी लियोनी
एक्ट्रेस-एंटरप्रेन्योर सनी लियोनी अपने कॉस्मेटिक ब्रांड 'स्टार स्ट्रक' की ओनर हैं। अपने लॉन्च के बाद से, 'स्टार स्ट्रक' न सिर्फ एक पॉपुलर कॉस्मेटिक ब्रांड के रूप में उभरा है बल्कि यह अपने यूजर के लिए आत्मविश्वास का पर्याय भी बन गया है। अफोर्डेबल रेंज में क्रुएल्टी-फ्री प्रोडक्ट्स की एक रेंज उपलब्ध कराने की वजह से भी यह ब्रांड लोगों का फेवरेट बन गया है। 
 
'स्टार स्ट्रक' के अलावा, सनी के पास 'एफ़ेटो' नामक फ्रेग्रेन्स लाइन भी है। वह वेलनेस ब्रांड 'राइज़ वेलनेस' में एक इन्वेस्टर हैं और उन्होंने अपने पहले रेस्तरां 'चिका लोका' के साथ हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कदम रखा है। इसके अलावा, वह 'आई एम एनिमल' ब्रांड को सपोर्ट करके ऑर्गेनिक एथलीजर को बढ़ावा देती है।
 
कृति सेनन
कृति सेनन ने हाल ही में अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस - 'ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स' लॉन्च किया है। कृति सेनन के पास एक स्किनकेयर ब्रांड 'हाइफ़न', एक क्लोथिंग लाइन 'एमएस टेकन' और एक फिटनेस ट्रेनिंग स्टूडियो 'द ट्राइब' भी है।
 
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी जाने-माने ब्रांड 'मामाअर्थ' और 'किसान कनेक्ट' की एक प्राउड इन्वेस्टर हैं। उनके नाम से 'सिंपल सोलफुल' नाम से एक फिटनेस ऐप भी है। वह एक पॉपुलर फाइन-डाइन रेस्तरां 'बैस्टियन' की मालिक हैं और एक वीएफएक्स स्टूडियो 'एसवीएस स्टूडियो' की को-ओनर हैं। उन्होंने अपनी क्लोथिंग लाइन 'ड्रीमएसएस' के साथ फैशन इंडस्ट्री में भी कदम रखा। अभिनेत्री 'याकुल्ट', 'गोदरेज नुपुर' और 'बी नेचुरल' के साथ कई पॉपुलर ब्रैंड्स को एंडोर्स करती हैं।
 
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा नेल ब्रांड 'सोएज़ी' की प्राउड ओनर हैं, जिसमें प्रेस-ऑन नेल्स की एक वाइड रेंज है। जबकि, ब्रांड ने एक डेडिकेटेड ई-कॉमर्स स्टोर लॉन्च किया है, इसका लक्ष्य नाखूनों के अलग-अलग प्रोडक्ट्स में एक्सपेंशन करना है।
ये भी पढ़ें
ये हैं उत्तराखंड की ऐसी जगहें जहां के नज़ारे देख कर नहीं करेगा वापस आने का मन