गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Why Govind refuse to work in Gadar Ek Prem Katha Stars Sunny Deol?
Written By

गोविंदा का एक और धमाका, ठुकराया था गदर में काम करने का ऑफर

गोविंदा का एक और धमाका, ठुकराया था गदर में काम करने का ऑफर | Why Govind refuse to work in Gadar Ek Prem Katha Stars Sunny Deol?
बॉलीवुड में अपने कॉमिक अभिनय के लिए मशहूर गोविंदा का कहना है कि उन्होंने सुपरहिट फिल्म 'गदर- एक प्रेम कथा' में काम करने का ऑफर ठुकरा दिया था।
   
गोविंदा जब अपने करियर की बुलंदियों पर थे तब उन्होंने कई फिल्मों को रिजेक्ट किया था जो बाद में सुपरहिट साबित हुईं। इनमें से एक थी सनी देओल स्टारर फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा'। इसमें लीड रोल गोविंदा को ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।
 
 गोविंदा ने टीवी पर एक कार्यक्रम के दौरान इस बात का खुलासा किया है। गोविंदा ने बताया, “जिस वक्त अनिल शर्मा मुझे फिल्म सुना रहे थे तो उसमें बहुत सारी गालियां थी। मैंने कहा, “मैं किसी आदमी से पंगा नहीं लेता हूं तुम ये स्टेट, देश क्या-क्या कह दे रहे हो। मेरी मां चाहती थीं कि वह हंसते मुस्कुराते नाचने गाने वाले किरदार करते रहें ताकि लोगों को लगे कि गोविंद खड़ा है।”
 
गोविंदा ने बताया कि निर्देशक संजय लीला भंसाली ने उन्हें देवदास में चुन्नी लाल का रोल ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने उसे भी मना कर दिया कर दिया था। इसके पीछे वजह थी कि वह साइड रोल नहीं करना चाहते थे। इसके बाद यह रोल जैकी श्रॉफ को मिल गया।
 
मैंने संजय से पूछा आपको मुझमें चुन्नी लाल कहां दिखता है? मैं उस समय सुपरस्टार था। मुझे लगा ठीक है, आप टॉप के डायरेक्टर हो, अच्छी बात है, पर मुझे कैरेक्टर रोल क्यों दे रहे हो? मैंने कहा एक काम करना, शाहरुख से कहो कि वो मुझे कहे। मैं यह फिल्म फ्रेंडशिप के लिए कर सकता हूं लेकिन किसी और चीज के लिए नहीं। मैं इसलिए फिल्म नहीं करूंगा क्योंकि आप एक स्टार या फिर टॉप डायरेक्टर हो। मैं शाहरुख खान को बहुत पसंद करता हूं, हमने साथ में फिल्म नहीं किया है लेकिन वे एक अच्छे इंसान हैं।”
 
इसी कार्यक्रम में गोविंदा ने यह कह कर धमाका कर दिया कि जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित विश्व की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक 'अवतार' भी उन्हें ऑफर हुई थी और उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया था।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
सुपर 30 में काम करने के लिए लोगों ने किया था मना: रितिक रोशन