• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sunny leone shares her mobile number in movie arjun patiala
Written By

सनी लियोनी ने दिया अपना मोबाइल नंबर तो युवक हो गया परेशान

सनी लियोनी
फिल्म अर्जुन पटियाला में सनी लियोनी ने एक मोबाइल नंबर बोलती है। कुछ लोगों ने इसे उनका मोबाइल नंबर मानते हुए फोन लगाना शुरू कर दिया, लेकिन यह नंबर सनी का न होकर दिल्ली में रहने वाले पुनीत अग्रवाल नामक शख्स का है जो लोगों को बता-बता कर थक गया है कि यह सनी का नंबर नहीं है। 
 
पुनीत के पास रोजाना सौ से सवा सौ कॉल आ रहे हैं और सभी सनी से बात करना चाहते हैं। पुनीत इतने परेशान हो गए हैं कि उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। 


 
अर्जुन पटियाला 26 जुलाई को रिलीज हुई थी और उसी दिन से पुनीत के पास फोन आना शुरू हो गए। सभी सनी लियोन के बारे में पूछते और कहते हैं कि सनी से बात करा दो। 
 
शुरू में तो पुनीत को समझ नहीं आया कि माजरा क्या है, लेकिन बाद में पता चला कि फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में सनी एक मोबाइल नंबर बोलती है और यह नंबर पुनीत का ही है। फिल्म देख रहे लोग समझ बैठे कि यह सनी का नंबर है। 
आखिरकार पुनीत ने थाने में फिल्म के निर्माता और सनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है, लेकिन अभी तक उनके पास सनी से बात करा दो के कॉल आने का सिलसिला थमा नहीं है। 
ये भी पढ़ें
मृत्यु से चंद घंटे पहले रफी ने लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल को कुछ ऐसा कहा जिसे सुन वे अचंभित रह गए