गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aditya Chopra to direct Shah Rukh Khan next year
Written By

शाहरुख खान की डूबती नाव बचाएंगे आदित्य चोपड़ा

शाहरुख खान की डूबती नाव बचाएंगे आदित्य चोपड़ा | Aditya Chopra to direct Shah Rukh Khan next year
कुछ फिल्मों की असफलता ने शाहरुख खान को उदास कर दिया है और 'ज़ीरो' की नाकामयाबी के बाद उन्होंने फिल्म साइन करना ही बंद कर दिया है। वे कहते हैं कि अब एक्टिंग का मन नहीं होता। जब तक कोई धांसू स्क्रिप्ट नहीं मिलेगी जिसे सुन कर फिर से कैमरे के सामने अभिनय करने की इच्छा हो तब तक फिल्म नहीं करूंगा। 
 
किंग खान को मधुर भंडारकर से लेकर तो राजकुमार हिरानी तक अपनी फिल्मों में लेना चाहते हैं, लेकिन ये चर्चाएं लंबे समय से हवा में तैर रही हैं और अब तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। 
 
दूसरी ओर ताजा खबर शाहरुख के बारे में यह आई है कि वे आदित्य चोपड़ा के साथ फिल्म करने जा रहे हैं। उनके डूबते करियर को आदित्य संवारेंगे। 
 
शाहरुख को लेकर आदित्य ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'मोहब्बतें' और 'रब ने बना दी जोड़ी' जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं। संभव है कि अबकी बार भी दोनों कामयाबी का इतिहास रच दें। 
 
सूत्रों के अनुसार यह एक रोमांटिक फिल्म होगी जिसमें शाहरुख अपने चिर-परिचित अंदाज में दिखाई देंगे। शाहरुख के फैंस को तो अब इस बात का इंतजार है कि उनके प्रिय हीरो जल्दी से जल्दी कोई फिल्म साइन करें और फिर से बिग स्क्रीन पर नजर आएं। 
ये भी पढ़ें
अनुष्का ने फिल्मों से ब्रेक लेने की बताई वजह