शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar to reunite with Mission Mangal director for Hindi remake of Kaththi
Written By

अक्षय कुमार को लेकर बनेगी 'इक्का', तमिल सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक

आपमें से कुछ लोगों को याद होगा कि महीनों पहले अक्षय कुमार को लेकर 'इक्का' नामक फिल्म बनाने की बात हुई थी जो कि तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कत्थी' का हिंदी रीमेक थी, लेकिन बाद में इस फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अब एक बार फिर यह फिल्म ट्रैक पर आने

अक्षय कुमार
कत्थी का निर्देशन एआर मुरुगदास ने किया था जिन्होंने हिंदी में गजनी, हॉलिडे और अकीरा जैसी फिल्में बनाई हैं। उनकी तमिल फिल्म को हिंदी में अक्षय कुमार के साथ जगन शक्ति बनाने जा रहे हैं। 
 
ये वही जगन शक्ति हैं जिन्होंने अक्षय कुमार को लेकर 'मिशन मंगल' बनाई है। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। जगन का कहना है कि मिशन मंगल के कारण इक्का को बनाने में देरी हुई लेकिन अब फिल्म की शूटिंग जल्दी से शुरू होगी। 
 
'इक्का' में अक्षय कुमार के डबल रोल होंगे। यह एक ऐसे इंसान की कहानी है जो गरीब किसानों के अधिकारों के लिए लड़ता है और अक्षय कुमार यह रोल अदा करेंगे। 
 
अक्षय कुमार इस समय मिशन मंगल, हाउसफुल 4, लक्ष्मी बम, गुड न्यूज़ जैसी फिल्म कर रहे हैं। उनको लेकर पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर बनने वाली फिल्म और बच्चन पांडे घोषित हो चुकी है। इक्का की भी जल्दी घोषणा हो जाएगी। 
ये भी पढ़ें
गोविंदा का खुलासा, ऑफर हुई थी ब्लॉकबस्टर फिल्म अवतार, सोशल मीडिया पर बना मजाक