सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sanjay dutt film prasthanam teaser out on his birthday
Written By

जन्मदिन पर संजय दत्त ने फैंस को दिया एक और तोहफा, रिलीज हुआ 'प्रस्थानम' का टीजर

Sanjay Dutt
संजय दत्त के जन्मदिन पर उनके फैंस को एक के बाद एक तोहफे मिल रहे हैं। साउथ स्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' में संजय का किरदार अधीरा का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद उनकी फिल्म 'प्रस्थानम' का टीजर रिलीज कर दिया गया है।


फिल्म प्रस्थानम एक पॉलीटिकल ड्रामा है जिसे संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने प्रोड्यूस किया है। इस मचअवेटेड फिल्म को देवा काट्टा ने निर्देशित किया है। प्रस्थानम इसी नाम से आई तेलुगु फिल्म का रीमेक है। 
 
टीजर में संजय दत्त के अलावा फिल्म के अन्य स्टार्स भी नजर आ रहे हैं। संजय दत्त के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, अली फैजल, मनीषा कोइराला और सत्यजीत दुबे दमदार भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं। संजय दत्त के डायलॉग, 'हक दोगे तो रामायण शुरू होगी, छीनोगे तो महाभारत' से टीजर की शुरुआत हुई है। 
 
टीजर देखने में काफी जबरदस्त लग रहा है। टीजर में एक्शन और खूब मार धाड़ नजर आ रही है। करीब 1 मिनट और 8 सेकेंड के इस टीजर में फिल्म की छोटी सी कहानी को दिखाने की कोशिश की गई है। मनीषा कोइराला फिल्म में संजय की पत्नी का रोल करेंगी।
ये भी पढ़ें
जिस किताब पर फिल्म बनाने से डरे करण जौहर, अब उस पर बनेगी वेब सीरीज