शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. janhvi kapoor will have to gain muscle again for kargil girl after losing 10 kg for roohiafza
Written By

जिम में कड़ी मेहनत कर रही हैं जाह्नवी कपूर, रूहीअफ्जा के लिए घटाया था वजन, अब फिर बढ़ाएंगी

जिम में कड़ी मेहनत कर रही हैं जाह्नवी कपूर, रूहीअफ्जा के लिए घटाया था वजन, अब फिर बढ़ाएंगी - janhvi kapoor will have to gain muscle again for kargil girl after losing 10 kg for roohiafza
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हर दिन जिम के बाहर बड़ी सी स्माइल के साथ स्पॉट होती है। जिम आउटफिट में उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है। हालांकि हम इस बात सी बिलकुल अनजान होते हैं कि जाह्नवी कपूर को जिम के अंदर कितनी मेहनत करना पड़ती हैं।


जाह्नवी कपूर पिछले कुछ समय से अपनी अपकमिंग फिल्म रूहीअफ्जा और कारगिल गर्ल की शूटिंग में बिजी हैं। इन फिल्मो के चलते जाह्नवी कपूर को काफी वेट चेंज सी गुजरना पड़ रहा है। उन्हें कभी वजन बढ़ाना पड़ रहा हैं तो कभी अपना वजन कम करना पड़ रहा हैं।
 
खबरों के अनुसार जाह्नवी कपूर ने छह किलो वजन अपनी फिल्म गुंजन सक्सेना बायोपिक के लिए बढ़ाया था तो वहीं अपनी दूसरी हॉरर- कॉमेडी फिल्म के लिए उन्हें दस किलो वजन काम करना पड़ा है।

रूहीअफ्जा में जाह्नवी को हॉट और सेक्सी दिखना है। इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद एक्ट्रेस को 'कारगिल गर्ल' के लिए अपने फिर से मसल्स बनाने है।
 
जाह्नवी कपूर हफ्ते में छह दिन वर्क आउट करती हैं, वो भी दो सी तीन घंटे रोज। पहले दो दिन जाह्नवी कपूर ईएमएस करती हैं और बाकि के चार दिन वे तरह सी पिलेट्स के लिए डेडिकेटेड रहती हैं। जाह्नवी की ट्रेनर नम्रता पुरोहित ने इस बारे में बताया था कि जाह्नवी को स्वीट खाना बहुत पसंद है।
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार को लेकर बनेगी 'इक्का', तमिल सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक