गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. It was me who had given the title of Avatar, reveals Govinda
Written By

गोविंदा का खुलासा, ऑफर हुई थी ब्लॉकबस्टर फिल्म अवतार, सोशल मीडिया पर बना मजाक

गोविंदा ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया है कि जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि चीची सच बोल रहे हैं या नहीं? इस वजह से वे सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रहे हैं।

गोविंदा का खुलासा, ऑफर हुई थी ब्लॉकबस्टर फिल्म अवतार, सोशल मीडिया पर बना मजाक - It was me who had given the title of Avatar, reveals Govinda
टीवी शो 'आप की अदालत' में गोविंदा ने कहा कि जेम्स कैमरून की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अवतार' उन्हें ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था। 
 
आखिर क्यों? इसका जवाब गोविंदा ने दिया कि 410 दिनों तक शरीर को पेंट कर शूटिंग करना उनके लिए संभव नहीं था इसलिए उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया। 
 
गोविंदा ने यह भी बताया कि उन्होंने जेम्स को कह दिया था कि उनकी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी और ऐसा ही हुआ। यही नहीं, गोविंदा का तो यह भी कहना है कि 'अवतार' टाइटल उन्होंने ही सुझाया था। 
 
जेम्स को गोविंदा ने कहा कि उनकी इस फिल्म को बनने में सात वर्ष लगेंगे, जिसे सुन वे भड़क गए थे। गोविंदा के अनुसार जिस तरह की कल्पना जेम्स ने की थी उसे संभव करने में इतना समय तो लगना ही था और लगभग इतने समय में ही फिल्म बनी। 
 
गोविंदा की इन बातों का सोशल मीडिया पर मजाक बनाया जा रहा है और लोगों का कहना है कि यह बहुत बड़ी गप्प है। 
ये भी पढ़ें
प्रपोज डे पर ही ब्रेकअप हो गया : यह चुटकुला आपको देर तक हंसाएगा