शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Anushka Sharma Clarifies that why she is not doing any movie
Written By

अनुष्का ने फिल्मों से ब्रेक लेने की बताई वजह

अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा की पिछले वर्ष परी, संजू, सुई धागा और जीरो प्रदर्शित हुई थी। दिसंबर में जीरो की रिलीज के बाद से अनुष्का शर्मा ने कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं किया। उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लेने के अपने फैसले पर बातचीत की है। 
 
अनुष्का ने कहा, “जीरो की रिलीज के बाद मैं कुछ महीने ब्रेक लेना चाहती थी। शादी के बाद मैं सुई धागा के सेट पर वापस लौटीं और फिर जीरो के।”
      
अनुष्का ने कहा, “मैं बैक टू बैक काम कर रही थी। जो भी समय मिलता मैं उसे बैलेंस करती और विराट से मिलती, मुझे ऐसा एहसास हो रहा था कि मैंने बहुत काम कर लिया है। मुझे दो महीने का ब्रेक चाहिए था। मैंने अपनी टीम को कहा कि अभी मुझे कुछ नहीं पढ़ना है। 
 
बतौर क्रिएटिव पर्सन आपको थोड़ा समय चाहिए होता है। लेकिन प्रेशर की वजह से आप खुद के लिए समय नहीं निकाल पाते। आप से बार-बार पूछा जाता है कि कौनसी फिल्म साइन कर रहो हो।”
 
अनुष्का जल्द ही डिजिटल दुनिया में भी कदम रखने जा रही हैं। अनुष्का अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर तले “माई” नाम की वेब सीरीज लेकर आएंगी। इस वेब सीरीज में अनुष्का शर्मा नहीं दिखेंगी। यह सीरीज नेटफिल्क्स पर स्ट्रीम होगी।(वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
रितिक रोशन नहीं होंगे सत्ते पे सत्ता के रीमेक में!