मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan, Super 30, War, Bollywood, Entertainment
Written By

सुपर 30 में काम करने के लिए लोगों ने किया था मना: रितिक रोशन

बॉलीवुड के माचो मैन रितिक रोशन का कहना है कि लोगों ने उन्हें सुपर 30 और कोई मिल गया जैसी फिल्मों में काम करने के लिए मना किया था।

सुपर 30 में काम करने के लिए लोगों ने किया था मना: रितिक रोशन - Hrithik Roshan, Super 30, War, Bollywood, Entertainment
रितिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' हाल ही में प्रदर्शित हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। फिल्म में उन्होंने पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार का रोल प्ले किया है। फिल्म में अपने किरदार के लिए रितिक ने जमकर मेहनत की है। बिहारी लहजे को सीखने लिए रितिक हर दिन करीब दो घंटे प्रैक्टिस करते थे।
 
रितिक रोशन ने बताया कि कई लोगों ने उनसे सुपर 30 और कोई मिल गया जैसी फिल्में करने के लिए मना किया था। लोगों का मानना था कि उनकी इमेज एक एक्शन हीरो की बन चुकी है और उन्हें लगातार एक्शन फिल्में ही करनी चाहिए।
 
उन्होंने बताया, “लोग मुझसे ऐसा नहीं करने के लिए कहते थे। उन्होंने यही बात मुझसे 'कोई मिल गया' फिल्म करने से पहले कही थी कि आप एक एक्शन हीरो हैं और आप ऐसी फिल्मों में क्या कर रहे हैं? जब बात आपके दिल में आ जाती है तो मैथमैटिक्स और केलकुलेशन से लड़ना जरूरी होता है।” 
 
रितिक रोशन की नई फिल्म 'वॉर' का टीजर जारी हो चुका है। इसमें रितिक के साथ पहली बार टाइगर श्रॉफ काम करते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी एक्शन से भरपूर यह फिल्म इस साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।(वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
खुशहाल जिंदगी का राज : मजेदार है यह चटपटा चुटकुला