मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. when malaika arora forgot to put on her pants after leaving the restaurants bathroom
Written By WD Entertainment Desk

जब रेस्टोरेंट के बाथरूम से निकलकर पैंट चढ़ाना भूल गई थीं मलाइका अरोरा

malaika arora
malaika arora birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मलाइका अरोरा 23 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। मलाइका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपने फैंस के साथ वे आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई देती हैं। 
 
बीते दिनों मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम फैंस के साथ एक मजेदार किस्सा शेयर किया था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी। मलाइका ने बताया था कि एक बार वह बाथरूम से निकलते हुए पैंट चढ़ाना भूल गई थीं। 
 
मलाइका ने अपने पोस्ट में लिखा था, पहले जब घर पर लोग आते थे तो मैं उन्हें बताती थी कि डरो नहीं मैंने अपने डॉगी के वैक्सीन लगवाई हुई है। अब मैं उनसे कहती हूं कि डरो मत, हमें वैक्सीन लग चुकी है।
 
मलाइका ने लिखा था, हम सभी क्रेजी हो गए हैं। एक बार मैं एक रेस्टोरेंट के बाथरुम में गई थी। मैंने कोहनी से बाथरूम का गेट खोला। मैंने अपने पैरों से टॉयलेट की सीट उठाई। मैंने टिश्‍यू की मदद से पानी का नल खोला। अपने हाथ धोए। 
 
फिर बाहर आने के लिए कोहनी से बाथरूम का दरवाजा खोला और जब मैं लौटकर टेबल पर आई तो मुझे महसूस हुआ कि मैं अपनी पैंट्स तो चढ़ना ही भूल गई हूं।
 
बता दें कि बीते साल मलाइका कोरोनावायरस पॉजिटिव हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने होम क्वारंटीन में ही इस वायरस को मात दी थी। 
 
मलाइका फैंस के साथ अक्सर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाते हैं। मलाइका इन दिनों अर्जुन कपूर संग रिलेशन की खबरों को लेकर भी छाई रहती हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
रश्‍मिका मंदाना ने किया नई फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' का ऐलान, फर्स्ट लुक आया सामने