• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Salman Khan Katrina Kaif Starrer film Tiger 3 first song Leke Prabhu Ka Naam is out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 23 अक्टूबर 2023 (11:58 IST)

'टाइगर 3' का पहला गाना 'लेके प्रभु का नाम' रिलीज, सलमान खान-कैटरीना कैफ की दिखी जबरदस्त केमेस्ट्री

'टाइगर 3' का पहला गाना 'लेके प्रभु का नाम' रिलीज, सलमान खान-कैटरीना कैफ की दिखी जबरदस्त केमेस्ट्री | Salman Khan Katrina Kaif Starrer film Tiger 3 first song Leke Prabhu Ka Naam is out
Leke Prabhu Ka Naam Song: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' का पहला गाना 'लेके प्रभु का नाम' आखिरकार रिलीज हो गया है। इस पार्टी ट्रैक में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी एक बार फिर धमाकेदार अंदाज में डांस करती नजर आ रही है। 
 
इस लाइव डांस ट्रैक में सलमान और कैटरीना अविश्वसनीय केमिस्ट्री दिखती हैं और बेहद खूबसूरत लग रहे हैं, जिसे प्रीतम ने संगीतबद्ध किया है, जबकि अमिताभ भट्टाचार्य ने गीत लिखे हैं। लेके प्रभु का नाम (हिंदी संस्करण) को अरिजीत सिंह और निखिता गांधी ने गाया है।
 
गाने के तमिल और तेलुगु संस्करण को बेनी दयाल और अनुषा मणि ने गाया है। लेके प्रभु का नाम को बेहद भव्य स्तर पर फिल्माया गया है। सितारों और टीम ने कप्पाडोसिया, तुर्की में विदेशी स्थानों की यात्रा की। स्वैग से स्वागत को कोरियोग्राफ करने वाली कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने फिर एक बार सलमान और कैटरीना को नचाया है। 
 
बता दें कि मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित, बहुप्रतीक्षित वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म 'टाइगर 3' इस दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में इमरान हाशमी विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
अनुष्का शर्मा ने की विराट कोहली की तारीफ, पति को बताया 'Storm chaser'