गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tara sutaria starrer apurva first look unveiled film released on 15 november on disney plus hotstar
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 23 अक्टूबर 2023 (13:03 IST)

तारा सुतारिया की 'अपूर्वा' का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी फिल्म

तारा सुतारिया की 'अपूर्वा' का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी फिल्म | tara sutaria starrer apurva first look unveiled film released on 15 november on disney plus hotstar
Apurva Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया जल्द ही स्टार स्टुडियोज़ और सिने1 स्टुडियोज़ की थ्रिलर फिल्म 'अपूर्वा' में नजर आने वाली हैं। निर्देशक निखिल नागेश भट द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तारा सुतारिया के साथ अभिषेक बनर्जी और राजपाल यादव जैसे बेहतरीन कलाकार दिखेंगे।
 
हाल ही में 'अपूर्वा' की टीम ने दिल्ली के लाल किला मैदान में चल रहे प्रतिष्ठित लव कुश रामलीला में भारी संख्या में आए जनमानस के साथ काफी धूमधाम से फिल्म का दिलचस्प फर्स्ट लुक जारी किया और साथ ही रिलीज़ डेट की भी घोषणा की। गौरतलब है कि यह पहला मौक़ा है जब किसी भारतीय फिल्म का फर्स्ट लुक इस तरह लॉन्च किया गया है।
 
स्टार स्टूडियोज और सिने1 स्टूडियोज की यह बेहतरीन सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म 'अपूर्वा' 15 नवंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए पूरी तरह तैयार है। 'अपूर्वा' एक साधारण लड़की की असाधारण कहानी है, जो अजीब-ओ-गरीब परिस्थितियों का सामना करते हुए ज़िंदा रहने के लिए कुछ भी कर गुज़रती है। 
 
इस फिल्म की कहानी भारत के सबसे खतरनाक बीहड़ों में से एक चंबल की है। इस ज़बरदस्त थ्रिलर फिल्म को प्रस्तुत करने के लिए भारत के नामी तथा प्रमुख क्रिएटिव पावरहाउसेज एक साथ आ रहे हैं। इस सन्दर्भ में फिल्म में 'अपूर्वा' का किरदार निभा रहीं तारा सुतारिया कहती हैं, यह एक साधारण लड़की की पावरफुल और रोमांचकारी कहानी है। 
 
तारा सुतारिया ने कहा, वो अपने अंदर छुपी शक्ति, बुद्धिमत्ता, विवेक और साहस के बल पर एक ऐसी यात्रा को अंजाम देती है, जो दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखेगी। मैं समझती हूं कि यह मेरे लिए एक ऐसा किरदार है, जो किसी भी कलाकार की जिंदगी में सिर्फ एक बार आता है और मैं शिद्दत से उस घड़ी का इंतज़ार कर रही हूं, जब दर्शक मेरी इस फिल्म को देखें और सराहें। हम अपने दर्शकों के लिए जल्द ही 'अपूर्वा' का ट्रेलर भी लॉन्च करनेवाले हैं।
 
अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'अपूर्वा' में मेरे द्वारा निभाया गया किरदार मेरे अब तक के सभी किरदारों से काफी अलग होने के साथ साथ सबसे खतरनाक और डरावने किरदारों में से एक है। जब पहली बार मुझे इसकी कहानी सुनाई गई तभी इसके पावरफुल स्क्रिप्ट ने मेरा मन मोह लिया। सच कहूं तो मुझसे इंतज़ार ही नहीं हो रहा कि कब दर्शक इसका ट्रेलर देखें, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जानेवाला है और उसके बाद 15 नवंबर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म रिलीज़ होगी।
 
'अपूर्वा' में जिनके नाटकीय लुक ने सबसे ज़्यादा दिलचस्पी जगाई है, वह हैं दर्शकों के चहेते राजपाल यादव, जो कहते हैं, 'अपूर्वा' में मुझे दर्शक ना सिर्फ अलग बल्कि एक असामान्य अवतार में भी देखेंगे, जो जल्द ही हमारे ट्रेलर लॉन्च होने पर दर्शकों के सामने आएगा। हालांकि अभी यह सिर्फ पहली झलक है और मैं उत्सुकता से इंतज़ार कर रहा हूं कि कब 15 नवंबर आए और दर्शक डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस फिल्म को देखें।
 
'अपूर्वा' रोमांच से भरपूर एक ज़बरदस्त थ्रिलर फिल्म है, जहां नाटकीय घटनाक्रमों के तहत शिकार, खुद शिकारी बन जाता है। 23 वर्षीय साधारण लड़की 'अपूर्वा' अपने मंगेतर से मिलने के लिए निकलती है, लेकिन रास्ते में ही एक डकैती के दौरान स्थानीय डकैतों द्वारा उसका अपहरण कर लिया जाता है। ऐसे में किसी तरह की कोई मदद के बिना उसे ना सिर्फ खुद को चम्बल के बीहड़ों में रात भर जीवित रखना है बल्कि क़ानून के नियमों को न माननेवाले चालाक, क्रूर और खतरनाक डकैतों को भी हराना है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
जब रेस्टोरेंट के बाथरूम से निकलकर पैंट चढ़ाना भूल गई थीं मलाइका अरोरा