शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vikrant masseys 12th fail will be the first film to be shot in mukherjee nagar
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 28 नवंबर 2022 (16:47 IST)

विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' होगी दिल्ली के मुखर्जी नगर में शूट की जाने वाली पहली फिल्म

विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' होगी दिल्ली के मुखर्जी नगर में शूट की जाने वाली पहली फिल्म | vikrant masseys 12th fail will be the first film to be shot in mukherjee nagar
विधु विनोद चोपड़ा की आने वाली '12वीं फेल' कई कारणों से सुर्खियों में रही है और एक बार फिर इसने हिंदी मीडियम यूपीएससी की तैयारी के केंद्र दिल्ली के मुखर्जी नगर में शूट की गई पहली फिल्म होने के कारण सभी का ध्यान खींचा है। रियल लाइफ से प्रेरित यह फिल्म महत्वाकांक्षी आईएएस और आईपीएस छात्रों की कहानी को समेटे हुए है।

 
फिल्म को प्रामाणिक बनाए रखने के उत्साह के साथ, विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म को रियल लोकेशन पर ही शूट करने का फैसला किया। मुखर्जी नगर वास्तव में फिल्म की शूटिंग के लिए एक परफेक्ट लोकेशन है क्योंकि यह रियल छात्रों से भरा हुआ है, कोचिंग क्लासेस के बैनर लटके हुए हैं और इसने ब्यूरोक्रेट्स की पीढ़ियों के जन्म को देखा है।
 
हाल में मुखर्जी नगर के प्रशंसकों के लिए विक्रांत मैसी द्वारा इस फिल्म को लीड करना एक रोमांचकारी पल साबित हुआ क्योंकि उन्होंने अपने इलाके में एक्टर को एक आम आदमी के रूप में शूट करते देखा था। ऐसे में विक्रांत ने बड़े प्यार से उन सभी का स्वागत किया, जबकि निर्देशक वीवीसी को शूटिंग के बाद भीड़ से बाहर निकलने का रास्ता निकालना पड़ा।
 
'12वीं फेल' का पहला शेड्यूल आगरा के चंबल में पूरा किया जा चुका है, जिसके बाद टीम दूसरे शेड्यूल के लिए दिल्ली के मुखर्जी नगर गई हैं। विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित और निर्देशित, '12वीं फेल' अगले साल गर्मियां यानी 2023 समर्स में रिलीज के लिए सेट है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट करने के लिए कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बनाया यह खास प्लान!