शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट करने के लिए कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बनाया यह खास प्लान!
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल इंडस्ट्री के लवली कपल में से एक है। दोनों 9 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधे थे। कैटरीना और विक्की जल्द ही अपनी शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट करने वाले हैं। ऐसे में फैंस जानने को एक्साइटेड है कि दोनों ने फर्स्ट एनिवर्सरी के लिए क्या खास प्लान बनाया है।
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी पहली मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए डेस्टिनेशन रोमांटिक ट्रिप प्लान किया है, जहां दोनों साथ में क्वालिटी टाइम बिताएंगे। दोनों मालदीव में रोमांटिक वेकेशन मनाएंगे।
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपने वर्क कमिटमेंट्स के चलते शादी के बाद हनीमून पर नहीं जा सके थे, इसलिए वे अपनी पहली एनिवर्सरी पर एक साथ समय बिताने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं।
इसके अलावा खबरों के अनुसार विक्की कौशल और कैटरीना शादी की पहली सालगिरह पर शानदार पार्टी होस्ट कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि कोरोनावायरस के कारण यह कपल अपनी शादी के बाद रिसेप्शन होस्ट नहीं कर पाए थे। ऐसे में उन्होंने अब पार्टी होस्ट करने का प्लान किया है।
कैटरीना और विक्की अपनी शादी की पहली सालगिरह पर घर में एक छोटी सी पूजा भी कर सकते हैं। विक्की की मां वीना कौशल ने अपने पारिवारिक पंडित को बुलाया है। यह कपल के वेकेशन पर जाने से पहले किया जाएगा। Edited By : Ankit Piplodiya