बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vijay deverakonda film liger new song coka 2 0 released
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 अगस्त 2022 (15:35 IST)

'लाइगर' का नया गाना 'कोका 2.0' रिलीज, पंजाबी लुक में छाए विजय देवरकोंडा

movie liger
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'लाइगर' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में विजय के सशथ अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब मेकर्स फिल्म के गाने रिलीज कर रहे हैं।

 
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का नया गाना 'कोका 2.0' रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में अनन्या और विजय का बेहद अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। गाने में अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा जबरदस्त भांगड़ा करते हुए दिख रहे हैं। 
 
इस गाने में दोनों का पंजाबी लुक देखने को मिल रहा है। वीडियो में विजय देवरकोंडा ने पगड़ी के साथ-साथ मरून रंग कुर्ता और अटायर पहना हुआ है तो अनन्या ने मरून कलर का लहंगा पहना हुआ है। कोका 2.0 के लिरिक्स को जानी ने लिखा और सुखे के साथ-साथ लिसा मिश्रा ने गाया है। इस गाने को जानी एक्स लिजो जॉर्ज और डीजे चेतास ने कंपोज किया है। 
 
लाइगर में विजय देवरकोंडा एक मार्शल आर्ट फाइटर के रूप में नजर आने वाले हैं और दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन उनके प्रतिद्वंद्वी होंगे। पुरी जगन्नाध निर्देशित यह फिल्म इस साल 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
सिद्धांत चतुर्वेदी ने पूरी की 'खो गए हम कहां' की शूटिंग, पोस्ट शेयर कर दिया सबको धन्यवाद