शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fabulous lives of bollywood wives season 2 release on 2 september
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 अगस्त 2022 (12:49 IST)

'द फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' का सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर इस दिन होगा रिलीज

'द फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' का सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर इस दिन होगा रिलीज | fabulous lives of bollywood wives season 2 release on 2 september
नेटफ्लिक्स के सेलेब्रिटी शो 'द फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' के दूसरे सीजन की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। करण जौहर ने पोस्टर शेयर करके इस शो के सीजन 2 की तारीख के बारे में जानकारी दी। यह एक लाइफस्टाइल शो है, जिसमें नीलम कोठारी, महीप कपूर, सीमा सजदेह और भावना पांडेय के जरिए बॉलीवुड की बीवियों की रोजमर्रा की जिंदगी दिखाई जाती है।

 
यह सीरीज चार महिलाओं के पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज में इन महिलाओं के ग्लैमरस अट्रक्टिव लाइफ को दिखाया गया है। 
 
करण जौहर ने सेकंड सीजन के पोस्टर के साथ लिखा, बॉलीवुड की बेस्ट फ्रेंड्स की तरफ से सभी शानदार और ग्लैमरस चीजें लौट रही हैं। फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स का दूसरा सीजन 2 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर लौट रहा है।
 
फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स का पहला सीजन 2020 में रिलीज किया गया था। यह 2018 की अमेरिकन सीरीज रियल हाउसवाइव्स से प्रेरित शो है। दूसरे सीजन की शूटिंग फरवरी 2022 में खत्म होने के बाद से फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान को पड़ोसी ने बताया 'औरंगजेब', हाईकोर्ट पहुंचे भाईजान