बैटलग्राउंड फिनाले: रौनक और निखिल बने इंडिया के पहले फिटनेस सुपरस्टार
अमेज़न एमएक्स प्लेयर के रियलिटी शो बैटलग्राउंड का ग्रैंड फिनाले 13 मई 2025 को बड़े ही जबरदस्त अंदाज में संपन्न हुआ। शो की महिला कैटेगरी में दिल्ली डॉमिनेटर्स की रौनक गुलिया और पुरुष कैटेगरी में हरियाणा बुल्स के निखिल सिंह ने जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया।
इस रियलिटी शो ने सिर्फ फिजिकल फिटनेस ही नहीं बल्कि मानसिक संतुलन और भावनात्मक मजबूती की भी असली परीक्षा ली। इस शो की सबसे बड़ी खासियत रही इसके मेंटर्स की टीम, जिसमें सुपर मेंटर शिखर धवन के साथ अभिषेक मल्हान, रुबिना दिलैक, नीरज गोयत और राजत दलाल जैसे नामचीन चेहरे शामिल रहे।
अभिषेक मल्हान ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा- “रौनक और पूरी दिल्ली डॉमिनेटर्स टीम पर गर्व है। उन्होंने हर चुनौती को दिल से लिया और कभी हार नहीं मानी। रौनक ने साबित कर दिया कि अगर जज्बा हो, तो कोई भी मुश्किल बड़ी नहीं।”
रौनक गुलिया, जिन्होंने निसा को फिनाले में हराकर जीत दर्ज की, ने कहा- “मैंने अपनी जान झोंक दी थी इस सफर में। हर एक पसीना, हर एक डर, सब कुछ आज सार्थक लग रहा है। अभिषेक सर की गाइडेंस ने मुझे मेरे अंदर की ताकत से मिलवाया।”
वहीं पुरुष कैटेगरी के विजेता निखिल सिंह ने राजा को हराकर खिताब जीता। उन्होंने कहा- “यह सफर मेरे लिए गेम से कहीं बढ़कर था। राजत सर ने मुझे सिखाया कि दबाव में भी शांत कैसे रहना है। इस जीत का श्रेय मेरी टीम और मेरे विश्वास को जाता है।”
राजत दलाल ने निखिल और अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा- “हरियाणा बुल्स ने हर चुनौती को जिस साहस और जुनून से झेला, वो काबिल-ए-तारीफ है। निखिल की जीत सिर्फ उनकी नहीं, हमारी टीम की एकता और हिम्मत का फल है।”
बैटलग्राउंड ने अपनी दिल छू लेने वाली कहानियों, शानदार टास्क्स और बदलते समीकरणों से युवाओं के बीच जबरदस्त क्रेज बना लिया था। अब सभी एपिसोड्स Amazon MX Player पर फ्री में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हैं।