• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरे दिन नीचे आए
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 अगस्त 2022 (12:33 IST)

अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरे दिन नीचे आए

Raksha Bandhan box office report of second day | अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरे दिन नीचे आए
अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन और आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा एक ही दिन 11 अगस्त को रिलीज हुई। उम्मीद थी कि जोरदार टक्कर होगी और दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाएगी, लेकिन दोनों ही फिल्मों का प्रदर्शन अत्यंत ही निराशाजनक रहा।
 
अक्षय कुमार की फिल्म ने राखी की छुट्टी के बावजूद पहले दिन 8.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म की शुरुआत ने ही बॉलीवुड का मिजाज बिगाड़ दिया। बड़े शहर और मल्टीप्लेक्स में फिल्म को ज्यादा दर्शक नहीं मिले। छोटे शहरों में ही फिल्म थोड़ा बेहतर कर पाई। 
 
दूसरे दिन फिल्म महज 6.40 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई। दो दिन का कुल कलेक्शन हुआ 14.60 करोड़ रुपये जो कि अक्षय जैसे सितारे को देखते हुए बहुत ही कम है। 
 
रविवार और सोमवार को छुट्टी है और इन दिनों फिल्म को बहुत ही शानदार प्रदर्शन करना होगा तभी ये रेस में बनी रह सकती है। हालांकि फिल्म की रिपोर्ट खास नहीं है और युवाओं को यह पसंद नहीं आ रही है
 
आनंद एल राय निर्देशित इस फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडणेकर लीड रोल में हैं। यह एक ऐसे भाई की कहानी है जो अपनी 4 अविवाहित बहनों के लिए दहेज इकट्ठा कर रहा है ताकि अच्छे घर में शादी कर सके। 
ये भी पढ़ें
'द फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' का सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर इस दिन होगा रिलीज