रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. is tiger shroff dating his casanova girl akanksha sharma
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 अगस्त 2022 (15:18 IST)

दिशा पाटनी से ब्रेकअप के बाद टाइगर श्रॉफ को फिर हुआ प्यार! इस एक्ट्रेस संग जुड़ रहा नाम

दिशा पाटनी से ब्रेकअप के बाद टाइगर श्रॉफ को फिर हुआ प्यार! इस एक्ट्रेस संग जुड़ रहा नाम | is tiger shroff dating his casanova girl akanksha sharma
बीते दिनों खबरें आई थी कि बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी करीब 6 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अलग हो चुके हैं। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था। वहीं अब टाइगर एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। 

 
खबरों के अनुसार दिशा पाटनी से ब्रेकअप के बाद टाइगर श्रॉफ की लाइफ में एक नई हसीना की एंट्री हो गई है। अब टाइगर का नाम एक्ट्रेस आकांक्षा शर्मा से जुड़ा है। दोनों कई म्यूजिक वीडियो में साथ काम कर चुके हैं। आकांक्षा शर्मा टाइiगर के साथ 'कैसेनोवा' और 'आई एम ए डिस्को डांसर 2.0' म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। 
 
दावा किया जा रहा है कि इन दोनों गानों की शूटिंग के दौरान ही टाइगर और आकांक्षा एक-दूसरे करीब आए हैं और फिर दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। हालांकि जब एक इंटरव्यू के दौरान टाइगर श्रॉफ से आकांक्षा को डेट करने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।
 

कौन हैं आकांक्षा शर्मा?
आकांक्षा मॉडल और एक्ट्रेस हैं। वह कई विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं। साल 2020 में उन्होंने साउथ फिल्म 'त्रिविक्रम' से फिल्मों में डेब्यू किया। आकांक्षा बेहतरीन डांसर भी हैं। वे सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 
ये भी पढ़ें
'लाइगर' का नया गाना 'कोका 2.0' रिलीज, पंजाबी लुक में छाए विजय देवरकोंडा