मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Vidya Balan in web series on Indira Gandhi
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 अप्रैल 2019 (16:24 IST)

इंदिरा गाँधी पर बन रही वेब सीरीज में विद्या बालन!

Vidya Balan
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस विद्या बालन ने कहा कि वह देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी पर बन रहे वेब सीरीज में काम करने का मौका पाने की कोशिश में लगी हैं।

विद्या मंगलवार को मुंबई में एक इंवेंट के दौरान मीडिया से मुखातिब हुईं, जहां उन्होंने इंदिरा गाँधी पर बन रहे वेब सीरीज में काम करने की इच्छा जाहिर की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वेब सीरीज का निर्माण उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर करेंगे।

विद्या ने कहा, “मैं इंदिरा गाँधी के जीवन पर बन रहे वेब सीरीज में काम का मौका पाने की कोशिश में लगी हूँ। अभी तो मैं कोशिश ही कर रही हूँ, देखिए आगे क्या होता है।”

उन्होंने कहा, “मैं महसूस कर रही हूँ कि किसी वेब सीरीज में जुड़ने पर काफी काम करना पड़ता है। एक फिल्म की तुलना में वेब सीरीज में काम करते हुए बहुत से लोग इससे खुद को जोड़ते हैं। इसलिए इसमें काफी समय भी लगता है।”
ये भी पढ़ें
लड़के और लड़की का यह अंतर तो पता ही नहीं था : खूब हंसेंगे यह चुटकुला पढ़कर