बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. vidya balan film shakuntala devi new song rani hindustani released
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (15:49 IST)

विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' से नया गाना 'रानी हिंदुस्तानी' रिलीज

Vidya Balan
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' से एक नया रिलीज हुआ है। 'रानी हिंदुस्तानी' नामक इस गाने में शकुंतला देवी के अविश्वसनीय सफर का वर्णन किया गया है।

 
इस गाने को सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी है और संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर द्वारा रचित है। वही, गाने के बोल प्रसिद्ध गीतकार वायु द्वारा लिखे गए हैं। 
 
म्यूजिकल जोड़ी सचिन-जिगर ने कहा, शकुंतला देवी का जीवन बहुत प्रेरणादायक है। उनके गणितीय कौशल के अलावा, उनके जीवन में ऐसा बहुत कुछ है जिसके बारे में लोग नहीं जानते हैं।
 
वायु ने खूबसूरती से शब्दों को पिरोया है और हमेशा की तरह, सुनिधि ने अपनी अविश्वसनीय आवाज के साथ गीत को जीवंत किया है। विद्या बालन के आकर्षण और शानदार स्क्रीन उपस्थिति एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लेगी। हम आशा करते हैं कि दर्शकों को यह गाना पसंद आएगा और इसे एन्जॉय करेंगे। 
 
अनु मेनन द्वारा निर्देशित और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा द्वारा निर्मित, शकुंतला देवी में विद्या बालन के साथ-साथ जिशु सेनगुप्ता, सान्या मल्होत्रा ​​और अमित साध प्रमुख भूमिका निभा रहे है। यह फिल्म 31 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
Bollywood-Pak Link: पाक समर्थक टोनी अशाई के साथ शाहरुख खान-गौरी की तस्वीरें वायरल