सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shantanu maheshwari opposite alia bhatt in gangubai kathiawadi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (14:53 IST)

आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से बॉलीवुड डेब्यू करेगा यह टीवी एक्टर!

आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से बॉलीवुड डेब्यू करेगा यह टीवी एक्टर! - shantanu maheshwari opposite alia bhatt in gangubai kathiawadi
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावड़ी' लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में आलिया पहली बार डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रही हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर लॉकडाउन से पहले ही रिलीज कर दिया गया था, लेकिन महामारी के कारण फिल्म की शूटिंग आगे नहीं बढ़ पाई।

 
कोरोना संबंधी सख्त गाइडलाइंस के साथ गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग फिर से शुरू होगी। फिल्म में आलिया भट्ट गैंगस्टर गंगूबाई काठियावाड़ी का रोल निभा रही हैं। लेकिन फिल्म में उनके अपोजिट कौन होगा, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।
 
ताजा खबरों की मानें तो फेमस डांसर और टीवी एक्टर शांतनु माहेश्वरी संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में नजर आने वाले हैं। शांतनु के नाम की आफिशियल अनाउसमेंट तो नहीं हुई है, लेकिन खबरों की मानें तो संजय लीला भंसाली फिल्म के लिए एक फ्रेश फेस की तलाश कर रहे थे, जो शांतनु पर जाकर खत्म हो गई है।
 
बताया जा रहा है कि डायरेक्टर ने शांतनु को फिल्म के लिए कॉल किया था और शांतनु को फिल्म की स्क्रिप्ट भी पसंद आ गई है। रिपोर्टस की मानें तो आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का एक स्पेशल आइटम नंबर भी होगा।
 
बता दें कि शांतनु कोलकाता के एक प्रशिक्षित डांसर हैं और वह इससे पहले कई डांस रिएल्टी शोज में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह दिल दोस्ती डांस में भी नजर आ चुके हैं।
 
ये भी पढ़ें
बारिश में नहाते हुए तमन्ना भाटिया ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर, सोशल मीडिया पर वायरल