शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. vidhu vinod chopra talk to munna bhai 3 says i want to make some fun film
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (12:07 IST)

'मुन्ना भाई 3' को लेकर विधु विनोद चोपड़ा ने कही यह बात, संजय दत्त के फैंस हो जाएंगे खुश

'मुन्ना भाई 3' को लेकर विधु विनोद चोपड़ा ने कही यह बात, संजय दत्त के फैंस हो जाएंगे खुश - vidhu vinod chopra talk to munna bhai 3 says i want to make some fun film
फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म 'शिकारा' के प्रमोशन में बिजी है। इस फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान विधु विनोद चोपड़ा ने सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'मुन्ना भाई' की तीसरी फिल्म के बारे में बात की।

 
विधु विनोद चोपड़ा ने कहा, 'मैं मुन्ना भाई सीरीज की अगली फिल्म बनाना चाहता हूं। मैंने शिकारा इसलिए बनाई क्योंकि यह मेरे दिल के बहुत करीब थी लेकिन अब मैं एक मजेदार फिल्म बनाना चहता हूं। मैं मुन्ना भाई 3 को काफी लंबे समय से शुरू करना चाहता था। अब हमारे पास ऐसा आइडिया लग गया है, जो मैं बना सकता हूं।' 
वहीं जब विधु विनोद चोपड़ा से पूछा गया कि क्या एक निर्माता के रूप में एक दशक और आधे से अधिक समय बाद वह उसी सितारों व क्रू के साथ वापसी करेंगे, इस पर उन्होंने कहा कि यह (मुन्ना भाई 3) संजय दत्त के साथ ही होगी और हां, उम्मीद तो यही है कि सभी इसमें दिखाई देंगे।
 
मुन्ना भाई सीरीज की पिछली दोनों फिल्मों का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया है। मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003)' और 'लगे रहो मुन्ना भाई (2006)' में संजय दत्त और अरशद वारसी ने 'मुन्ना भाई' और 'सर्किट' का किरदार निभाया था।
 
ये भी पढ़ें
दूसरी शादी करने जा रही हैं काम्या पंजाबी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई बैचलर पार्टी की तस्वीरें