गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky kaushals family has this cute nickname for katrina kaif
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शनिवार, 29 अक्टूबर 2022 (12:54 IST)

कैटरीना कैफ को इस नाम से बुलाते हैं ससुराल वाले

कैटरीना कैफ को इस नाम से बुलाते हैं ससुराल वाले | vicky kaushals family has this cute nickname for katrina kaif
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ विक्की कौशल से शादी के बाद हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉट कर रही हैं। यह कपल अक्सर साथ में अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर करता रहता है। शादी के बाद से दोनों कपल गोल्स सेट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। 
 
हाल ही में कैटरीना कैफ अपनी फिल्म 'फोन भूत' का प्रमोशन करने 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। कैटरीना ने बताया कि ससुराल में उनको एक प्यारा सा निकनेम मिला है। 

 
कैटरीना कैफ ने कहा कि उन्हें अपने ससुर शाम कौशल और सासू मां वीणा कौशल से एक प्यारा निकनेम मिला है। मेरे ससुराल वाले मुझे प्यार से 'किट्टो' बुलाते हैं।
 
कैटरीना कैफ ने यह भी बताया कि कैसे एक पंजाबी परिवार की बहू होना उनके डाइट पर कई बार भारी पड़ जाता है। कैटरीना ने कहा कि उनकी सासू मां शादी के बाद शुरुआत में उन्हें पराठा खाने के लिए काफी फोर्स करती थीं। लेकिन डाइटिंग के कारण उन्हें इसके लिए इंकार करना पड़ता था। 
 
इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने बताया था कि उनके पति विक्की कौशल उन्हें किस नाम से बुलाते हैं। एक्ट्रेस ने कहा था कि विक्की बहुत शांत हैं और मैं बहुत जल्दी नाराज हो जाती हूं। इसी वजह से विक्की मुझे 'पैनिक बटन' कहते हैं।
 
गौरतलब है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने दिसंबर 2021 में राजस्थान में शादी रचाई थी। दोनों की शादी में परिवार के सदस्तय और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
क्या 'ब्रह्मास्त्र 2' में यश निभाएंगे देव का किरदार? करण जौहर ने कही यह बात