गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. did janhvi kapoor khushi kapoor ever dated the same guy
Written By WD Entertainment Desk

क्या जाह्नवी और खुशी कपूर एक ही शख्स को कर रही थीं डेट? एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब

क्या जाह्नवी और खुशी कपूर एक ही शख्स को कर रही थीं डेट? एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब | did janhvi kapoor khushi kapoor ever dated the same guy
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिली' के प्रमोशन में बिजी है। जाह्नवी की छोटी बहन खुशी कपूर भी जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही है। जाह्नवी और खुशी अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। 

 
बीते दिनों खबर आ रही थी कि खुशी कपूर अपनी बड़ी बहन जाह्नवी के एक्स बॉयफ्रेंड अक्षत राजन को डेट कर रही हैं। वहीं अब एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने खुलासा किया कि क्या दोनों बहनें एक ही शख्स को डेट कर चुकी हैं।
 
'बॉलीवुड बबल' के साथ इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी से पूछा गया कि उन्होंने अपने बारे में सबसे बुरी चीज क्या पढ़ने को मिली है? एक्ट्रेस ने कहा कि मैं अक्षत राजन को डेट कर रही थी, जो मेरे बचपन के बेस्ट फ्रेंड हैं और फिर मेरा उनसे ब्रेकअप हो गया और इसके बाद अब खुशी उन्हें डेट कर रही है।
 
जाह्नवी ने कहा, हममें से किसी ने भी उन्हें कभी डेट नहीं किया। हम बचपन से ही अच्छे दोस्त रहे हैं। जाह्नवी ने दावा किया कि वह अभी सिंगल हैं। 
 
इससे पहले फिल्म कंपेनियन के साथ इंटरव्यू जाह्नवी कपूर ने अपनी बहन खुशी कपूर को डेटिंग टिप्स देते हुए कहा था कि किसी अभिनेता को डेट न करें। सिर्फ इसलिए कि मुझे पता है कि मैं और वह किस तरह की लड़कियां हैं, मुझे लगता है कि यह बेहतर होगा, अपनी कीमत जानें। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
गुलाबी कलर की चूड़ियां, कानों में हीरे की बालियां : यह Chatpata Chutkula खूब देर तक हंसाएगा