कांतारा के हिंदी वर्जन ने दूसरे सप्ताह में किया पहले सप्ताह से ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
राम सेतु और थैंक गॉड जैसी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं जिनमें बड़े बॉलीवुड स्टार्स हैं, लेकिन इन फिल्मों के बीच भी दक्षिण भारतीय फिल्म 'कांतारा' अपनी जगह बनाए हुए है। इस फिल्म का हिंदी वर्जन के दूसरे सप्ताह का कलेक्शन पहले सप्ताह से भी ज्यादा है।
कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' को हिंदी में डब कर रिलीज किया गया है। हिंदी वर्जन ने पहले सप्ताह में 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे सप्ताह में फिल्म ने 16.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
स्पष्ट है कि फिल्म के दूसरे सप्ताह का कलेक्शन पहले सप्ताह से अधिक है। ऐसा नजारा बॉक्स ऑफिस पर कम ही देखने को मिलता है। कांतारा के हिंदी वर्जन ने दो सप्ताह में कुल 31.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। उम्मीद है कि आगे भी फिल्म बेहतर प्रदर्शन करेगी।